दुनियाभर के डिफेंस एक्सपर्ट्स को जिस बयान का लंबे समय से इंतजार था आखिरकार वो बयान आ ही गया.
भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार NSA अजीत डोभाल ने पहली बार ऑपरेशन सिंदूर के बारे में पब्लिक में बयान दिया है.
उन्होंने न सिर्फ पाकिस्तान बल्कि विदेशी मीडिया की भी धज्जियां उड़ा दी हैं.
नुकसान का एक फोटो दिखा दीजिए बोले डोभाल
IIT मद्रास में एक कार्यक्रम में उन्होंने बताया भारत को इस अभियान के दौरान कोई नुकसान नहीं हुआ.
डोभाल ने चुनौती देते हुए कहा कि मुझे एक फोटो दिखा दीजिए जिसमें भारत को नुकसान हुआ हो यहां तक कि एक कांच भी टूटा हो.
उन्होंने कहा कि विदेशी मीडिया ने इस ऑपरेशन को लेकर झूठी खबरें चलाईं.
डोभाल ने उठाए विदेशी मीडिया पर सवाल
असल में अजीत डोभाल ने विदेशी मीडिया की रिपोर्टिंग पर सवाल उठाए।
उन्होंने कहा कि न्यूयॉर्क टाइम्स जैसी संस्थाओं ने पाकिस्तान की तरफदारी करते हुए कुछ सैटेलाइट तस्वीरें दिखाईं.
लेकिन उनमें सिर्फ पाकिस्तान के 13 एयरबेस की तस्वीरें थीं. वो भी 10 मई से पहले और बाद की तुलना में.
इन तस्वीरों से साफ है कि पूरा नुकसान सिर्फ पाकिस्तान का हुआ भारत का नहीं।
भारत ने चलाया था ऑपरेशन सिंदूर
मालूम हो कि 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत ने 7 मई की रात ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया था, जिसमें PoK और पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया गया था.
इसके बाद पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई की कोशिश की लेकिन भारतीय सेना ने उसे पूरी तरह नाकाम कर दिया.
फिर पाकिस्तान के अनुरोध पर 10 मई को दोनों देशों के बीच सीजफायर हुआ.