लखनऊ समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे। वे दीपावली के दूसरे दिन यहां पहुंच रहे हैं। लोकसभा चुनाव के नजदीक आने के चलते सभी पार्टियां अपनी-अपनी रणनीति बनाने में लगी है।
इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी भी चुनाव में जीत निश्चित करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। जिसके चलते दूसरी तरफ पीएम मोदी 12 नवंबर को बनारस आ रहे हैं।
बताया जा रहा है कि मोदी वाराणसी में अरबों रुपये की योजनाओं का दीपावली उपहार देंगे। वहीं पूर्व सीएम अखिलेश यादव दीपावली के ठीक दूसरे दिन बनारस पहुंच रहे हैं। जिसके चलते सपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत करने की तैयारी शुरु कर दी है।
भारतीय जनता पार्टी के सबसे बड़े गढ़ में अखिलेश यादव के आने के पीछे राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं। ज्ञात हो कि अखिलेश यादव इससे पहले 4 फरवरी 2018 को पृथ्वीराज चौहान जनस्वाभिमान रैली में आए थे। अखिलेश दूसरी बार बनारस आ रहे हैं। उनके वाराणसी दौरे को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।