फिल्मों में किए जाने वाले स्टंट्स को लेकर आप सब ने बहुत कुछ सुना होगा कि यह काफी आसान होता है। इन्हें मशीनों या फिर एक अनुभवी स्टंट्स मैन से करवाया जाता है, जिन्हें इससे कुछ नहीं होता है। ये सब आपने सुना होगा। लेकिन ऐसा कुछ नहीं है। स्टंट्स दिखने में जितने आसान होते हैं। वह उतने ही खतरनाक और जान-लेवा हो सकते है। हाल ही में ऐसे ही एक स्टंटमैन राजू की स्टंट्स करते समय मौत हो गई।
इस मौत से फिल्मों में हर तरफ सुरक्षा को लेकर बड़े-बड़े सवाल उठ रहे हैं। ऐसे में बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता अक्षय कुमार ने सुरक्षा के लिए बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने कई स्टंटमैन का हेल्थ इंश्योरेंस कराया है।
अक्षय ने 700 स्टंटमैन का कराया हेल्थ इंश्योरेंस
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने करीब 650 से 700 स्टंटमैन और एस्टन क्रू मेंबर्स के लिए हेल्थ और एक्सीडेंट इंश्योरेंस (Accident Insurance) करवाया है। इस इंश्योरेंस में स्टंटमैन का हेल्थ और एक्सीडेंट दोनों सुविधा उपलब्ध है।
25 लाख रुपए तक का भुगतान
गर किसी कारण से स्टंटमैन की सेट पर या फिर रास्ते में बाहर कहीं भी मौत या फिर एक्सिडेंट से चोट लग जाती है, तो उसे आर्थिक तंगी के चलते अपने इलाज को बीच में नहीं रुकवाना पड़ेगा।
बता दें कि अक्षय कुमार के द्वारा करवाए गए इस हेल्थ इंश्योरेंस में स्टंटमैन को घायल अवस्था में 5-5.5 लाख रुपये तका कैशलेस ट्रीटमेंट और मौत होने पर परिवारजन को आर्थिक रूप से मदद के लिए 20-25 लाख रुपए दिए जाएंगे।
अक्षय कुमार के इस फैसले की सराहना
फिल्म इंडस्ट्री में स्टंटमैन को सेट पर घायल या मौत होने पर इंश्योरेंस की सुविधा शायद पहले किसी ने नहीं की।
अक्षय कुमार ने स्टंटमैन के लिए ना यह सिर्फ एक नई पहल की शुरुआत की, बल्कि आर्थिक परेशानी में भी पैसे जोड़ने का काम किया है। अक्षय के इस फैसले की प्रशंसा की जा रही है।