अलीगढ़ मर्डर केस: पत्नी ने प्रेमी से कराई पति की हत्या, बच्चों ने किया खुलासा
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है
जिसमें पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की गोली मारकर हत्या करवा दी।
यह सनसनीखेज वारदात बरला कस्बे के मोहल्ला कोठी की है
जहां 32 वर्षीय सुरेश की उसकी पत्नी बीना के कहने पर उसके प्रेमी मनोज ने गोली मारकर हत्या कर
बच्चों ने खोली मां की करतूत
हत्या के बाद जब तीनों बच्चे—नीतेश (10), पुनीत (8) और रोशनी (6)—स्कूल से सीधे थाने पहुंचे
तो उन्होंने चौंकाने वाला बयान दिया।
बच्चों ने बताया कि उनकी मां बीना रात में उन्हें और उनके
पिता को खाने में नींद की गोलियां मिलाकर सुला देती थी और फिर प्रेमी मनोज को घर बुलाती थी।
उन्होंने पुलिस से कहा, “मां को जेल भेज दो।”
8 साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग
सुरेश दिल्ली में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था और हर 7-10 दिन में घर आता था।
इस दौरान बीना का पड़ोस में परचून की दुकान चलाने वाले मनोज से प्रेम संबंध बन गए।
मोहल्ले में चर्चा होने लगी, और यहां तक कि तीन बार पंचायतें भी हुईं
लेकिन बीना अपने प्रेमी को छोड़ने को तैयार नहीं हुई।
हत्या की पूरी साजिश खुद पत्नी ने रची
एसपीआरए अमृत जैन के अनुसार, बीना ने पहले सुरेश को नींद में गला दबाकर मारने की योजना बनाई
जब यह योजना सफल नहीं हुई तो उसने मनोज को तमंचा देकर कहा, “जा, मेरे पति को मार डाल, वरना शक्ल मत दिखाना।
गुरुवार सुबह सुरेश चबूतरे पर बैठा था, तभी मनोज ने उसके सीने में गोली मार दी।
गिरफ्तारी और कबूलनामा
वारदात के बाद आरोपी मनोज खुद तमंचा लेकर थाने पहुंचा और आत्मसमर्पण कर दिया।
पुलिस ने बीना को भी गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है।
also read this इंदौर की सोनम और मेरठ की मुस्कान के नाम से धमकी का चौंकाने वाला मामला
https://khaberaajki.com/indore-wife-having-affair-with-landlord-for-7-years/