National News – काफी समय से चर्चा का विषय बना अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण जल्द होने जा रहा हैं। राम मंदिर के निर्माण का काम लोकसभा चुनावों से पहले शुरू हो जाएगा।

ऐसा भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने शुक्रवार को हैदराबाद में एक दिन की यात्रा के दौरान कहा।

शाह की पार्टी की तेलंगाना राज्य समिति के साथ हुई बैठक के संबंध में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य पेराला शेखरजी ने शाह का हवाला देते हुए कहा कि इस संबंध में उठाए गए कदमों को देखें तो अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का काम लोकसभा चुनावों से पहले शुरू हो जाएगा।

हैदराबाद पहुंचे अमित शाह ने समय से पहले लोकसभा चुनाव कराए जाने की संभावनाओं से भी इन्कार किया है। शाह ने पार्टी नेताओं से राज्य में सरकार बनाने के लिए रणनीति तैयार करने को भी कहा।

बताते चले कि शुक्रवार को ही सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या केस पर सुनवाई के दौरान शिया वक्फ बोर्ड ने मुस्लिमों को मिली जमीन मंदिर के लिए दान देने की बात कही है।

 

Previous articleबीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज दिखाएंगे जन आशीर्वाद यात्रा को हरी झंडी
Next articleहरभजन सिंह के रिकॉर्ड पर दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज कगिसो रबाडा ने लिखा अपना नाम