इन दिनों सेनमाघरों में सैयारा ने दर्शकों के दिलो में अपनी एक खास जगह बना ली है। इस डेब्यू फिल्म में एक्ट्रेस अनीत पड्डा का रोल सभी के दिल को छू गया है। अब एक्ट्रेस अनीत पड्डा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी अपना जलवा बिखेरने को तैयार है। मीडिया रिपोर्टस् के अनुसार, अनीत अब एक नई वेब सीरीज ‘न्याय’ में नजर आएगी। इस सीरीज की कहानी एक सच्ची घटना पर आधारित है।
ओटीटी पर फातिमा सना शेख के साथ अनीत
इस वेब सीरीज में अनीत के साथ फातिमा सना शेख भी मौजूद होगी। सीरीज की कहानी एक 17 साल की लड़की की, जो एक बड़े धार्मिक नेता द्वारा यौन शोषण की शिकार पर बनाई गई है। इस भूमिका में अनीत एक अहम किरदार निभा रही हैं। वहीं, फातिमा सना शेख सीरीज में एक पुलिस अधिकारी के किरदार में नजर आएगी। अर्जुन माथुर वकील की भूमिका निभा रहे हैं।
खबरों की मानें तो इस वेब सीरीज की शूटिंग पहले ही पूरी हो चुकी है, जिसे अनीता ने ‘सैयारा’ फिल्म को साइन करने से पहले ही समय पर शूट पूरा कर लिया था। अब जब ‘सैयारा’ फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता पा ली हैं, तो अब अनीता के फैंस उन्हें ओटीटी पर देखने को लेकर उत्साहित हैं।
‘सैयारा’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
आपकी जानकारी के लिए बात दें कि ‘सैयारा’ फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन कर रही है। बताया जा रहा है कि यह इस साल की दूसरी फिल्म बन गई है जो 200 करोड़ क्लब तक पहुंच चुकी है।
ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश को MP कहने पर केस क्यों हुआ?