Anjeer Phal Vikas Yojana: बिहार के किसानों के लिए सरकार के द्वारा कई तरह की पहल शुरू की जाती है। इसी क्रम में बिहार सरकार के उद्यान निदेशालय, कृषि विभाग ने गरीब किसानों के लिए अंजीर फल विकास योजना की शुरुआत की है। राज्य सरकार की यह स्कीम वित्तीय वर्ष 2025-26 और 2026-27 के लिए लागू की गई है। इस योजना का उद्देश्य बिहार में अंजीर की खेती की उपज को बढ़ाना है।
बता दें कि बिहार सरकार इस योजना के तहत किसानों को 40% अनुदान दे रही है, ताकि किसान अपनी आय को बढ़ा सके।
40% अनुदान दे रही बिहार सरकार
बिहार सरकार ने अंजीर की खेती (Figs Cultivation) करने के लिए प्रति हेक्टेयर लागत 1.25 लाख रुपए निर्धारित किए है, जिसमें से किसान की कुल लागत का 40% अर्थात 50,000 रुपए तक का अनुदान सरकार देंगी।

अनुदान दो चरणों मिलेगा
- साल 2025-26 में अनुदान राशि का 60% (30,000 रुपए) मिलेंगे।
- साल 2026-27 में बाकी की राशि 40% (20,000 रुपए) में मिल जाएगी।
किन जिलों के किसानों को मिलेगा लाभ?
अंजीर फल विकास योजना के चलते बिहार सरकार राज्य के 38 में से चुनिंदा जिलों के किसानों को यह सुविधा दे रही है। यह जिले अरवल, औरंगाबाद, बक्सर, रोहतास, नालंदा, भोजपुर, लखीसराय, सीतामढ़ी, सुपौल, मधेपुरा, भागलपुर, कटिहार, किशनगंज, मधुबनी, पूर्णिया, दरभंगा, गया, पटना और अन्य जिलों के नाम शामिल हैं।
योजना में कैसे करें आवेदन?
बिहार सरकार की इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसानोम को बिहार सरकार, उद्यान निदेशालय, कृषि विभाग की वेबसाइट http://horticulture.bihar.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद अंजीर फल विकास योजना लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन करना है।
नोट: इस योजना से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप जिले के उद्यान पदाधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: Grok में आ रहा Text-to-Video फीचर, Elon Musk का बड़ा ऐलान