विवाद में फंसा था ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’
कुछ महीने पहले यूट्यूबर और कॉमेडियन समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ का एक एपिसोड विवादों में आ गया था।
इस एपिसोड में रणवीर अल्लाहबादिया, आशीष चंचलानी और अपूर्वा मखीजा मेहमान बनकर पहुंचे थे।
कंटेस्टेंट से पूछा गया था भद्दा सवाल

शो के दौरान रणवीर अल्लाहबादिया ने एक कंटेस्टेंट से पैरेंट्स को लेकर आपत्तिजनक सवाल कर दिया।
इसके बाद पूरे देश में बवाल मच गया। इसी बीच समय रैना को अपने यूट्यूब चैनल से सारे एपिसोड डिलीट करने पड़े।
अपूर्वा मखीजा ने कहा- मैं आभारी हूं कि ये मेरे साथ हुआ

इस पूरे विवाद में अपूर्वा मखीजा को भी खूब आलोचना का सामना करना पड़ा।
हालांकि, उन्होंने इस मामले पर सकारात्मक सोच दिखाते हुए कहा-
“मैं खुश हूं कि ये मेरे साथ हुआ। क्योंकि इससे मुझे समझ आया कि इंटरनेट आपकी असली दुनिया नहीं है।
लोग क्या सोचते हैं, इससे फर्क नहीं पड़ता। आपके लिए आपकी सोच मायने रखती है।”
विवाद के बाद बदली सोच

अपूर्वा ने बताया कि विवाद के बाद वो लगातार सोशल मीडिया और रेडिट पर लोगों के कमेंट्स देखती थीं।
दूसरी तरफ, अब उन्हें इन बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता।
उन्होंने कहा, “मुझे खुशी है कि ये मेरे साथ हुआ। क्योंकि अगर ये किसी और के साथ होता तो शायद वो सह नहीं पाता।”
समय रैना की तारीफ भी की
इसके अलावा, अपूर्वा ने समय रैना की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, “समय कमाल कर रहे हैं।
जिस तरह के शो वो बना रहे हैं और उन्हें जो स्टारडम मिल रही है, वो शानदार है।”
‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ विवाद का क्या था मामला

शो में एक कंटेस्टेंट से पैरेंट्स को लेकर भद्दा सवाल पूछे जाने के बाद विवाद हुआ था।इसके बाद दर्शकों ने सभी गेस्ट के खिलाफ नाराज़गी जताई।
वहीं, शिकायतें दर्ज होने के बाद समय रैना को अपने सारे वीडियो हटाने पड़े।