अभिनेता अर्जुन रामपाल की आने वाली
फिल्म धाकड़ की शूटिंग लगभग हो गई है,
जिसमे बैतूल से लेकर मध्यप्रदेश में की गई शूटिंग के दौरान मोके का फायदा उठा कर
सतपुड़ा टाइगर रिज़र्व पहुँच गए जहां उनकी गर्लफ्रेंड उनके बच्चो के साथ टाइगर से मिले
जसिमे धाकड़ फिल्म शूटिंग की पूरी टीम ने वहां का सेर भी किया।
इस फिल्म को गांधी जयंती के पहले 1 ऑक्टूबर 2021 को रिलीज़ की जाएगी ,
जिसमे अर्जुन रामपाल खतरानक
विलयन रुद्रवीर के रोले में होगा.
गोरतलब है कि अर्जुन रामपाल को
सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान इतना पसनद आ गया
कि पहुँच गए अपनी गर्लफ्रेंड और बच्चों के साथ
जहाँ उन्होंने ने सोशल मीडिया में अपने परिवार के साथ वहां के नजारे अपने कैमरे में कैद कर लिया।
अभिनेता अर्जुन रामपाल ने सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान के टाइगर की भी बेहतरीन दृश्ये देख कर काफी उत्साहा दिखाया.
अगर बात करें इस फिल्म की तो लग यही रहा है
कि कंगना राणावत जिस तरह ट्वीट करते नहीं थकती
जन बात हो बीजेपि की जिस वजह से ऐसा न हो की ख़ुशी कंगना की हर मूवी पर टैक्स फ्री न कर दें.
या फिर कंगना एक्टिंग छोड़ कर नेता की राह पर चलने का इरादा तो नहीं है.
फिलहाल अब कंगना के ट्वीट, ट्विटर पर कमेंट करने की जगह अब कू एप्प में अपना एकाउंट बना लिया है
जहाँ लोगों को न्योता भी दे दिया है ज्वाइन करने का। अब अपना कारनामा वही दिखा सकती है.
दरसल कंगना की आने वाली मूवी को देखने के लिए उत्साह नजर आ रहे है
अर्जुन राम पाल और अभिनेत्री कंगना बेहतरीन कलाकार है जो सिनेमाघरों में धूम मचा देगी.