एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान ने सोमवार को श्रीलंका को 5 विकेट से हराकर फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें जिंदा रखी हैं। दोनों ही टीम के लिए यह मैच करो या मरो वाला था, क्योंकि शुरुआती सुपर-4 मैच में दोनों ही टीमों को हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन अब पाकिस्तान ने श्रीलंका को हराकर अपने लिए आगे के रास्ते खोल दिए है।
एशिया कप 2025 मैच का हाल
बता दें कि पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस दौरान श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही। शाहीन शाह आफरीदी ने पारी की दूसरी गेंद पर ही कुसल मेंडिस को शून्य पर चलता किया। इसके बाद तीसरे ओवर में निसांका भी आउट हो गए। शुरुआती झटकों के बाद श्रीलंका दबाव में आ गया। हारिस रऊफ और हुसैन तलत ने भी विकेट चटकाए।
हालांकि, कामिंदु मेंडिस ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। श्रीलंका ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट पर 133 रन बनाए।
श्रीलंका का स्कोरकार्ड
- कुसल मेंडिस – 0 रन
- पथुम निसांका – 12 रन
- कुसल परेरा – 15 रन
- चारिथ असालंका – 8 रन
- दासुन शनाका – 0 रन
- वानिंदु हसरंगा – 3 रन
- कामिंदु मेंडिस – 56 रन
- अन्य बल्लेबाज – छोटे योगदान
पाकिस्तान की ओर से शाहीन आफरीदी ने 2, हारिस रऊफ ने 1 और हुसैन तलत ने 2 विकेट लिए।
पाकिस्तान की पारी
पाकिस्तान की खिलाड़ियों ने 134 रनों के लक्ष्य को पाने के लिए टीम ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन जल्दी ही मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया। फरहान और फखर जमां के आउट होने के बाद पाकिस्तानी बल्लेबाजी डगमगाई। वानिंदु हसरंगा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए लगातार झटके दिए।
पाकिस्तान का स्कोर एक समय 80 पर 5 विकेट था। लेकिन इसके बाद मोहम्मद नवाज और कप्तान सलमान आगा ने साझेदारी कर मैच संभाल लिया। दोनों ने धैर्य के साथ खेलते हुए लक्ष्य को 18वें ओवर में हासिल कर लिया।
पाकिस्तान का स्कोरकार्ड
- साहिबज़ादा फरहान – 17 रन
- फखर ज़मान – 5 रन
- सईम अयूब – 2 रन
- सलमान आगा – 28 रन (नाबाद)
- मोहम्मद हारिस – 12 रन
- मोहम्मद नवाज – 32 रन (नाबाद)
ये भी पढ़ें: मस्तुंग में जाफर एक्सप्रेस धमाके से डिब्बा पलटा, कई यात्री घायल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी