एशिया कप में एक बार फिर से क्रिकेट का महासंग्राम होने जा रहा है। दरअसल, एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने एशिया कप 2025 के मैच की लिस्ट को लेकर आधिकारिक ऐलान कर दिया है। इस बार का टूर्नामेंट संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में 9 से 28 सितंबर तक खेला जाएगा। सभी मैच दुबई और अबू धाबी के स्टेडियमों में आयोजित किए जाएंगे। साथ ही, ACC ने स्पष्ट किया कि टूर्नामेंट पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक ही तय होगा।
बता दें कि उद्घाटन मुकाबला 9 सितंबर को अफगानिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग के बीच खेला जाएगा। वहीं, भारत और पाकिस्तान के बीच बहुप्रतीक्षित हाई-वोल्टेज मुकाबला 14 सितंबर (रविवार) को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा। वहीं, इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 28 सितंबर,2025 को दुबई में खेला जाएगा।
भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला
इस बार के टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान को ग्रुप A में स्थान मिला है, जिसमें इसके साथ यूएई और ओमान की टीमें भी शामिल होगी। वही, ग्रुप B में बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग को रखा गया है।
अगर भारत और पाकिस्तान सुपर-4 स्टेज में पहुंचते हैं, तो 21 सितंबर को एक बार फिर आमना-सामना हो सकता है। वहीं दोनों टीमें अगर फाइनल तक का सफर तय करती हैं, तो तीसरी बार 28 सितंबर को भी भिड़ंत हो सकती है।
एशिया कप 2025: ग्रुप डिवीजन
- ग्रुप A: भारत, पाकिस्तान, यूएई, ओमान
- ग्रुप B: बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान, हॉन्ग कॉन्ग
यहां देखें AsianCricketCouncil के द्वारा जारी की गई मैच की सूचना
टूर्नामेंट मैच की तारिखें
- 9 सितंबर: अफगानिस्तान vs हॉन्ग कॉन्ग – अबू धाबी
- 10 सितंबर: भारत vs यूएई – दुबई
- 14 सितंबर: भारत vs पाकिस्तान – दुबई
- 19 सितंबर: भारत vs ओमान – अबू धाबी
- 21 सितंबर: A1 vs A2 – दुबई (संभावित भारत vs पाकिस्तान)
- 28 सितंबर: फाइनल – दुबई
ये भी पढ़ें: यू ज़िडी ने रच दिया इतिहास, वर्ल्ड एक्वेटिक्स चैंपियनशिप जीत बनीं सबसे कम उम्र की तैराक