Asia cup 2025: एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में टीम इंडिया ने आज के मैच में पाकिस्तान को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी। दरअसल, पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 171 रन बनाए। वहीं, भारतीय खिलाड़ियों ने इस लक्ष्य को 19वें ओवर में ही हासिल कर मैच को जीत लिया।
बता दें कि यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (Dubai International Stadium) में खेला गया। दरअसल, भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
9वें ओवर में भारत ने शतक पूरा किया
भारतीय टीम (Indian Team) की पारी की शुरुआत सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ने की। अभिषेक ने पहले ही ओवर में छक्का जड़ा और तेजी से रन बनाना शुरू किया। बता दें कि 9वें ओवर में भारत ने शतक पूरा कर लिया।
- अभिषेक शर्मा ने 39 गेंद में 74 रन बनाए, जिसमें 5 छक्के और 6 चौके शामिल थे।
- शुभमन गिल ने 47 रन बनाकर आउट हुए।
- कप्तान सूर्यकुमार यादव अपना खाता खोले बिना 11वें ओवर में आउट हो गए।
- संजू 13 रन बनाकर आउट हुए।
इस तरह से भारत ने 19वें ओवर में ही 172 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया और 6 विकेट से जीत दर्ज की। भारत की जीत में गिल और अभिषेक शर्मा की तूफानी बल्लेबाजी और हार्दिक पंड्या की गेंदबाजी काफी अहम साबित हुई। इस मुकाबले से एक बार फिर भारत-पाकिस्तान के मैच में भारतीय टीम का पलड़ा भारी दिखा।
पाकिस्तान टीम की पारी
पाकिस्तान की टीम ने पारी की शुरुआत हो काफी अच्छी की, लेकिन फिर भी टीम इंडिया के सामने टिक नहीं पाई। दरअसल, फखर जमां 15 रन बनाकर हार्दिक पंड्या की गेंद पर आउट हुए। सैम अयूब और फरहान ने दूसरे विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी की। सैम अयूब 21 रन बनाकर शिवम दुबे का शिकार बने। हुसैन तलत 10 रन बनाकर कुलदीप यादव की गेंद पर आउट हुए।
वही, फरहान 58 रन बनाकर आउट हुए। नवाज रन आउट हुए और पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 171 रन पर सिमट कर ही रह गई।
𝗔 𝗰𝗹𝗶𝗻𝗶𝗰𝗮𝗹 𝘄𝗶𝗻 𝗶𝗻 𝘁𝗵𝗲 𝗯𝗮𝗴 𝗶𝗻 #𝗦𝘂𝗽𝗲𝗿𝟰! 🙌#TeamIndia continue their winning run in the #AsiaCup2025! 👏 👏
Scoreboard ▶️ https://t.co/CNzDX2HKll pic.twitter.com/mdQrfgFdRS
— BCCI (@BCCI) September 21, 2025
टीम इंडिया
भारतीय टीम की प्लेइंग-11 में अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती शामिल थे।
पाकिस्तान की टीम
पाकिस्तान की टीम में सैम अयूब, फरहान, मोहम्मद हारिस, फखर जमां, सलमान आगा (कप्तान), फहीम अशरफ, हुसैन तलत, नवाज, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ और अबरार अहमद खेले।
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी का नवरात्रि पर बड़ा तोहफा: GST रिफॉर्म का किया ऐलान, भारत में अब ‘वन नेशन, वन टैक्स’ लागू