Australia Wins T20 Series: केर्न्स के कैजली स्टेडियम में आज खेले गए तीसरे टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को रोमांचक मुकाबले में दो विकेट से हराकर जीत हासिल की। इस तरह से ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है। इस बेहतरीन मुकाबले में ग्लेन मैक्सवेल की पारी ने ऑस्ट्रेलिया को एक शानदार जीत दिलाई।
बता दें कि टिम डेविड को सीरीज के दौरान उनके किए गए शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ़ द सीरीज चुना गया।
दक्षिण अफ्रीका ने की थी पहले बल्लेबाजी
दक्षिण अफ्रीका ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था, लेकिन इस दौरान टीम की शुरुआत बेहद कमजोर रही और कप्तान एडन मारक्रम सिर्फ दो रन बनाकर ही पर आउट हो गए। ऐसे में दक्षिण अफ्रीका ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 172 रन ही बनाए थे। वहीं, ऑस्ट्रेलिया टीम की तरफ से नेथन एलिस ने तीन विकेट लिए, जहां एडम जम्पा और जॉश हेजलवुड को दो-दो सफलता प्राप्त हुई।
इस तरह से दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 173 रनों के लक्ष्य रखा। ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड की जोड़ी ने 66 रन जोड़े। मिचेल मार्श ने 37 गेंदों पर 54 रन बनाए, जिसमें पांच छक्के और तीन चौके लगे।
रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज पर किया कब्जा
आठ विकेट पर 173 रन की जीत हासिल
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे अहम पारी ग्लेन मैक्सवेल ने की। उन्होंने नाबाद 62 रन बनाते हुए टीम को आठ विकेट पर 173 रन तक पहुंचाकर एक शानदार जीत हासिल की। इस दौरान मैक्सवेल ने 36 गेंदों में आठ चौके और दो छक्के लगाए।
इस लिंक पर क्लिक कर यहां देखें ऑस्ट्रेलिया की टीम की जीत का शानदार वीडियो ।
ये भी पढ़ें: Arjun Tendulkar fiance : बहू Saaniya Chandok के साथ दिखे Sachin Tendulkar