Free Health Insurance: भारत सरकार की आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB PMJAY) आज के समय में बुजुर्गों के लिए काफी लाभदायक साबित हो रही है। इस योजना के तहत नागरिकों आयुष्मान वय वंदना कार्ड की शुरुआत की गई है, जिसके तहत 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों फ्री इलाज की सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है। यह कार्ड देश के कई राज्यों में लागू है।
दिल्ली में 10 लाख रुपए तक का इलाज फ्री
केंद्र सरकार के इस कार्ड की मदद से दिल्ली के बुजुर्ग नागरिक को 10 लाख रुपये तक कैशलेस इलाज मिलता है। वही, अन्य राज्यों में करीब 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज होता है। इस कार्ड से इलाज देश के किसी भी सरकारी या निजी पैनल अस्पताल में करा सकते हैं।
सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, इस कार्ड की मदद से अब तक देशभर में 75.41 लाख कार्ड बनाए जा चुके हैं, जिनमें से सिर्फ 32.3 लाख कार्ड महिलाओं के नाम जारी किए गए हैं। इसके अलावा इस कार्ड से अभी तक 1.06 लाख से ज्यादा क्लेम सेटल हो चुके हैं।

कौन बनवा सकता है यह कार्ड?
70 साल या फिर इसे अधिक उम्र के लोग यह कार्ड बनवा सकते हैं। इसके अलावा, आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
जरूरी डॉक्यूमेंट
- आधार कार्ड
- परिवार के सदस्यों की डिटेल (नाम, आधार नंबर, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर)
- राशन कार्ड
- मोबाइल नंबर
कार्ड बनाने की ऑनलाइन प्रक्रिया
- इस कार्ड को बनवाने के लिए आफको वेब पोर्टल [https://beneficiary.nha.gov.in](https://beneficiary.nha.gov.in) पर विजिट करना होगा।
- इसके बाद मोबाइल नंबर और Captcha डालें, OTP से लॉगिन करें।
- फिर ‘Click here to enroll’ पर क्लिक कर आगे बढ़ें।
- आपको आधार नंबर और e-KYC प्रक्रिया पूरी करनी है।
- फॉर्म में पुछी गई जानकारी भरें, फोटो क्लिक करें, मोबाइल नंबर वेरीफाई करना न भूलें।
- अंत में अपने परिवार की डिटेल जरूरी भरें और फिर फॉर्म को सबमिट कर दें।
- इस तरह से आप 15-20 मिनट में आपना कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
हेल्पलाइन नंबर
अगर आपको इस कार्ड से जुड़ी अधिक जानकारी चाहिए या फिर इसे बनवाने में किसी भी तरह की दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है, तो आप 1800-11-0770 , 14555 पर कॉल कर सहायता पा सकते हैं।
ये भी पढ़ें: Tesla का पहला सुपरचार्जर स्टेशन भारत में लॉन्च, सिर्फ 14 रुपये में मिलेगी फुल चार्जिंग