India Team का ये स्टार खिलाड़ी हुआ चोटिल विश्व कप से पहले भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई हैं।
30 मई से शुरू होने वाले विश्व कप से पहले भारतीय टीम की फिटनेस को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। कुछ दिनों पहले ही केदार जाधव चोट के चलते आइपीएल से बाहर हुए हैं और उनके खेलने पर अभी संशय बरकरार हैं।
इस से पहले भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की कमर में दर्द उठा था जिसके कारण उन्होंने आईपीएल के दो मैच नहीं खेले थे। धोनी लंबे समय से इस दर्द से जुंज रहे हैं।
इसी बीच भारत के स्टार तेज़ गेंदबाज़ भुनेवश्वर कुमार की भी चोटिल होने की खबर हैं।
दरअसल बुधवार को आइपीएल के एलिमिनेटर मैच में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले जा रहे मैच के दौरान पैर में चोट लग गई। मैच के दौरान भुवी अपना आखिरी ओवर डाल रहे थे, तभी उनके पैर में चोट आ गई। ऐसा लगा कि शरीर का भार पैर पा गया और पैर मुड़ गया। हालांकि उन्होंने बिना किसी ट्रीटमेंट के अपना ओवर पूरा किया और रिषभ पंत का विकेट भी लिया। फ़िलहाल भुवी को अब कोई भी मैच नहीं खेलना हैं। ऐसे में उन्हें विश्व कप से पहले आराम का मौका मिल जाएगा।
बता दें कि 30 मई से शुरू हो रहे विश्व कप के लिए भारतीय टीम ने सिर्फ तीन स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाजों का चयन किया हैं।
ऐसे में भुवी की चोट बड़ी समस्या बन सकती हैं। मालूम हो कि भुनेवश्वर कुमार अलावा जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को जगह मिली हैं। इसके अलावा बतौर रिजर्व गेंदबाज इशांत को रखा गया हैं।