सलमान की ‘भारत’ पहले इसलिए चर्चा में रही क्योंकि प्रियंका चोपड़ा ने इससे अपने आपको अलग कर लिया था
जिनके बाद कैटरीना कैफ को फिल्म में लिया गया। अब ये बातें पुरानी हो चली हैं और अब तो यह बताया जा रहा है कि इस फिल्म में कौन क्या रोल करता नजर आएगा। इसी तारतम्य में सूत्र बताते हैं कि फिल्म भारत में कैमियो रोल में वरुण धवन नजर आएंगे, वैसे इस बात की पुष्टि आधिकारिक तौर पर किसी ने नहीं की है।
फिल्म में एक बार फिर सलमान और कैटरीना की जोड़ी धमाल करती नजर आएगी।
यहां आपको बतला दें कि अली अब्बास जफर की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ में भी सलमान खान और कैटरीना कैफ की जोड़ी को लोगों ने खासा पसंद किया था।
बहरहाल भारत फिल्म का एक बड़ा हिस्सा माल्टा में शूट किया जा चुका है और आगे के शूटिंग शेड्यूल के लिए ‘भारत’ की टीम अबू धाबी पहुंच गई है। अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित फिल्म भारत का दूसरा शेड्यूल अबू धाबी में ही शूट किया जाएगा। गौरतलब है कि फिल्म भारत 2014 की कोरियन फिल्म ‘ओड टू माई फादर’ का रीमेक है।
इसमें सलमान पांच अलग-अलग लुक में नजर आने वाले हैं।
इस फिल्म में दिशा पाटनी, सुनील ग्रोवर और तब्बू भी अहम भूमिका अदा करेंगे। जहां तक रिलीज का सवाल है तो यह फिल्म 2019 ईद के मौके पर रिलीज होगी।