भारती सिंह का शो में जन्मदिन सेलिब्रेशन
कुकिंग रियलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 2’ इन दिनों खूब पसंद किया जा रहा है। हाल ही में शो में कॉमेडियन भारती सिंह का जन्मदिन भी धूमधाम से मनाया गया। इसी बीच, भारती की मां भी शो में मंच पर पहुंचीं।
कंटेस्टेंट्स ने बनाई भारती की पसंदीदा डिश

शेफ हरपाल सिंह सोखी ने सभी कंटेस्टेंट्स को भारती की पसंदीदा डिश बनाने का टास्क दिया। इसके अलावा, एपिसोड में कपिल शर्मा, जैस्मीन भसीन और कई कलाकारों ने वीडियो मैसेज के जरिए भारती को बधाई दी।
इसी तरह, पूरे एपिसोड में हंसी-मजाक और इमोशनल पल भी देखने को मिले।
मंच पर आईं भारती की मां

भारती की मां जब मंच पर आईं, तो सबकी नजरें उन पर टिक गईं। वहीं, सिंगर राहुल वैद्य ने उनसे प्रेग्नेंसी का अनुभव पूछा। इसी दौरान, भारती की मां ने कुछ ऐसा कहा, जिसने सबको चौंका दिया।
तीसरी बेटी नहीं चाहती थीं भारती की मां
भारती की मां ने कहा, “मैं भारती को पैदा नहीं करना चाहती थी, क्योंकि वो मेरी तीसरी बेटी थी।”
उन्होंने बताया कि उस समय उन्होंने भारती को अकेले पाला था।
हालांकि, इस दौरान कृष्णा अभिषेक ने माहौल हल्का करने के लिए मजाक भी किया।
लाफ्टर शेफ्स की टीम को कहा धन्यवाद

भारती ने शो की पूरी टीम और अपने दोस्तों का दिल से धन्यवाद किया।
इसके अलावा, उन्होंने कहा कि इतने सालों बाद उन दोस्तों से मिलना और पुरानी बातें सुनना बहुत खास रहा।
इसी तरह, उन्होंने अपने बेटे गोला का भी ज़िक्र किया और कहा कि उनके लिए ये दिन कभी न भूलने वाला है।