भोपाल – अहमदाबाद विमान हादसे के बाद देशभर के एयरपोर्ट्स की सुरक्षा को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है। इसी कड़ी में भोपाल एयरपोर्ट अथॉरिटी और जिला प्रशासन ने भी संयुक्त कार्रवाई शुरू कर दी है। एयरपोर्ट के 10 किमी के दायरे में आने वाले सभी मैरिज गार्डनों को नोटिस जारी कर दिया गया है, जिसमें खासतौर पर लेजर बीम (सारपी लाइट) के इस्तेमाल पर सख्त प्रतिबंध लगाया गया है।
लेजर लाइट से विमान संचालन को खतरा
जांच में सामने आया है कि भोपाल एयरपोर्ट के आसपास स्थित कई मैरिज गार्डनों में तेज रोशनी और लेजर बीम का धड़ल्ले से इस्तेमाल हो रहा था। विशेषज्ञों के अनुसार, लेजर बीम आसमान में 150 से 200 मीटर तक सीधी रोशनी फेंकती है, जो उड़ान भरते समय पायलट की विजिबिलिटी (दृश्यता) को प्रभावित कर सकती है। ऐसे में विमान संचालन के दौरान किसी भी तरह की दुर्घटना का खतरा बढ़ जाता है।
अहमदाबाद हादसे के बाद बढ़ी सख्ती
अहमदाबाद में हाल ही में हुए प्लेन क्रैश के बाद इस खतरे को लेकर देशभर के एयरपोर्ट्स पर अलर्ट जारी किया गया है। अहमदाबाद हादसे में अब तक 267 लोगों की मौत हो चुकी है। हादसा उस वक्त हुआ जब एयर इंडिया की फ्लाइट टेक ऑफ करते ही क्रैश हो गई थी। इस विमान में मध्यप्रदेश के दो यात्री भी शामिल थे। एयर इंडिया ने पीड़ित परिवारों के लिए यात्री सहायता हॉटलाइन 1800 5691 444 भी जारी की है।नोटिस जारी, होगी सख्त कार्रवाई
भोपाल एयरपोर्ट अथॉरिटी और प्रशासन की टीम ने मैरिज गार्डन संचालकों को कड़ी चेतावनी दी है कि यदि लेजर लाइट या अन्य प्रतिबंधित लाइटिंग का उपयोग जारी रहा तो सीधी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
SDM राय ने कहा, “यह कदम पूरी तरह से एहतियाती है। विमान और यात्रियों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। ऐसी कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”एयरपोर्ट अथॉरिटी ने भी सभी संचालकों से सख्ती से गाइडलाइंस का पालन करने को कहा है।