भोपाल के एक फुटबॉल फिटनेस ट्रेनिंग सेंटर के ट्रेनर रहत खान बताते हैं ….
रहत ने कहा की इस कोरोना काल मे बच्चों की फिटनेस एक्टिविटीज जीरो हो गई थी ऐसे मे
बच्चों का वजन भी बढ़ने लगा था|
बच्चों की पढ़ाई तो मोबाइल और कंप्यूटर के ज़रिए होही रहीं थी
वाकी टाइम भी मोबाइल में ही बीत रहा था
ऐसे मे सभी पेरेंट्स अपने बच्चों की सेहत को लेकर परेशान थे।
फिर लॉकडाउन खत्म होने पर काफी परेंट्स ने कहा आप ये एकेडमी फिरसे शुरू करें जिसके
ज़रिये न ही बच्चों की फिजिकल एक्टिविटी हो बल्के वो अच्छा खेलना भी सीखें और उनकी (immunity )इम्युनिटी भी बड़े।
जैसा की आप लोग ये जानते हैं भोपाल मे बच्चों के लिए इसतरह के ट्रेनिंग सेंटर काफी कम है।
रहत ने बताया की वह ३ साल से ये ट्रेनिंग सेंटर चला रहे थे लॉक डाउन के बाद अब फिर से स्टार्ट कर दिया हैं
उन्होंने ये भी कहा की मे ने ये फिटनेस ट्रेनिंग सेंटर ३ से ४ बच्चों से शुरुआत की थी
और आज ३५ से ५० बच्चे ट्रेनिंग के लिए आते हैं|
अगर आपभी अपने बच्चो फिटनेस या फुटबॉल ट्रेनिंग करवाना चाहते है
तो अप नीचे दिए गए हुए नंबर पे कांटेक्ट करसाक ते हैं |
राहत खान
7067633087