भोपाल में मोहर्रम जुलूस के कारण 5 से 7 जुलाई तक पुराने शहर में ट्रैफिक में बदलाव होगा।
शाम 6 बजे से चार मुख्य रास्तों पर ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा।
भारी वाहनों को इन रास्तों पर आने की अनुमति नहीं होगी।

प्रभावित मार्ग और सुरक्षा
भारत टॉकीज, अल्पना तिराहा, नादरा बस स्टैंड, भोपाल टॉकीज, शाहजहांनाबाद, रॉयल मार्केट, कोहेफिजा तिराहा और करबला मार्ग पर पुलिस तैनात रहेगी।
शाम के समय यहां ट्रैफिक बढ़ सकता है।

वैकल्पिक मार्ग
एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों के लिए भारत माता चौराहा, भदभदा चौराहा, साक्षी ढाबा तिराहा, नीलबड़ तिराहा, नाथू बरखेड़ा रोड, मुगालिया छाप, खजूरी सड़क और खजूरी बायपास तिराहा वैकल्पिक मार्ग हैं।
नया शहर रेलवे स्टेशन जाने के लिए प्रभात चौराहा, परिहार चौराहा, 80 फीट रोड और बजरिया तिराहा हैं।
उद्देश्य
जुलूस के दौरान यातायात को सुचारू और सुरक्षित बनाना इस योजना का मुख्य मकसद है।