Bhopal News- पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री आरिफ अकील ने सीहोर जिले में आष्टा तहसील के ग्रामीण अंचल का दौरा किया।
उन्होंने ग्राम खाड़ीहाट में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के नव-निर्मित भवन, ग्राम लसूड़ियाखास में नल-जल योजना, सामुदायिक भवन और उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन का लोकार्पण किया। अकील ने ग्रामीणों को राज्य सरकार के निर्णयों और जन-हितैषी योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही, ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण भी सुनिश्चित किया।