भोपाल- किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने बताया है कि टिड्डी दल की निगरानी एवं रोकथाम के लिये समस्त जिले हाई अलर्ट पर हैं।
उन्होंने बताया कि टिड्डी दल के प्रकोप को रोकने के लिये कीटनाशकों, कीटनाशक छिड़काव यंत्रों और फायर ब्रिगेड की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिये समस्त जिलों को निर्देशित कर दिया गया है।
मंत्री श्री पटेल ने बताया कि टिड्डी दल के रात्रि ठहराव स्थलों पर प्रात- 4 बजे से ही कीटनाशकों के छिड़काव के निर्देश दिये हैं। उन्होंने बताया कि कृषि विभाग द्वारा निरंतर टिड्डी दल पर निगरानी रखी जाकर बचाव एवं रोकथाम की प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।