पेट्रोल पम्प मे डकैती डालने की तैयारी कर चुके
पेट्रोल पम्प मे डकैती डालने की तैयारी कर चुके आरोपियो को पुलिस ने दबोचा

315 बोर का कटटा, जिंदा कारतूस सहित आधा दर्जन से अधिक दो पहिया वाहन जप्त


भोपाल- राजधानी की परवलिया थाना पुलिस ने इलाके मे स्थित पेट्रोल पम्प पर डकैती डालने की तैयारी कर चुके आरोपियो को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपियो के कब्जे से आधा दर्जन से अधिक दो पहिया वाहन बरामद किये है।

अधिकारियो ने जानकारी देते हुए बताया की बीते दिन परवलिया थाना पुलिस टीम ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर से बदरखा व परवलिया सडक के बीच एन.एच.12 रोड स्थित रघुवीर मीना के निर्माणाधीन मकान से आरोपी असलम खां पिता कासंम खां निवासी दौलतपुरा थाना

अहमदपुर जिला सीहोर, इमरान पिता इस्माईल खां निवासी ग्राम नीलबड थाना परवलिया सडक, सोहेल खां पिता असरफ खां निवासी ग्राम नीलबड, जावेद पिता महबूब खां, बन्ने खां पिता नूर दोनो निवासी मन्यासा बुगलीबाली अहमदपुर सीहोर को पकडने के लिये घेराबंदी कर पकडने का प्रयास किया।

पुलिस ने बताया की कार्यवाही के दोरान आरोपी जावेद ओर बन्ने खां अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गये। पुछताछ मे सामने आया की सभी बदमाश परवलिया सडक मे स्थित एच.पी.पेटोल पम्प मे डकैती डालने की योजना बना रहे थे।

तलाशी दौरान आरोपी असलम के कब्जे से एक 315 बोर देशी कटटा एक जिन्दा कारतूस सहित एक डन्डा, आरोपी सोहेल से मिर्ची पाउडर, आरोपी इमरान से कुल्हाडी तथा भागते समय आरोपी बन्ने व जावेद घटना स्थल पर एक सब्बल व टामी छोडकर भाग गये।

पुलिस टीम ने सभी औजार ओर हथियारो को जप्त कर बदमाशो के खिलाफ आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओ के तहत मामला दर्जकर लिया। पुलिस ने तीनो आरोपियो को कोर्ट मे पेश कर रिमांड पर लिया था, रिमांड के दौराने पूछताछ मे आरोपियो की निशानदेही पर.प्रिन्स टाउन के पीछे तथा

नीलबड निर्माणधीन मकान पार्क सिटी के पास सहित कुशवाह ढाबा के सामने परवलिया से सात दो पहिया वाहनो को एवं एक मोबाईल बरामद किया गया है। पुलिस आरोपियो का अपराधिक रिकार्ड खंगालने के साथ ही उनसे अन्य वारदातो के बारे मे भी पुछताछ कर रही है।

Previous articleडेंगू के 40 मरीज मिले अगस्त महीने में
Next articleडेढ़ किलो गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार