Bhopal Samachar – कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर मध्यप्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) द्वारा आयोजित विभिन्न परीक्षाओं में वर्ष 2006 से लेकर 4 अक्टूबर 2013 तक ली गई फीस उम्मीदवारों को वापस करने की मांग की है।

साथ ही उन्होंने कहा की परीक्षा से संबंधित नियम और उपनियम का प्रकाशन सरकार ने राजपत्र में किया था। उन्होंने कहा कि विभिन्न भर्ती और प्रवेश परीक्षाओं में परीक्षा शुल्क में छूट दी गई थी। सरकार ने विधानसभा में दिए उत्तर में कहा था कि विभिन्न परीक्षाओं से 350 करोड़ की वसूली हुई थी।

इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने लिखा कि कांग्रेस इस अवैधानिक वसूली को उचित नहीं मानती है और आपसे मांग करती है कि सरकार अवैध रूप से वसूले गये इस परीक्षा शुल्क को सभी बेरोजगारों और विद्यार्थियों को तत्काल वापस लौटाये। ऐसा न होने पर कांग्रेस बेरोजगार युवाओं को न्याय दिलाने के लिए उनके पक्ष में आंदोलन करने के लिए विवश होगी।

 

Previous articleमोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर बहस जारी
Next article“कभी हां कभी ना” के बाद शिवसेना ने लिया चौंका देने वाला फैसल