Bhopal suicide case-पुराने शहर के कोतवाली थाना इलाके में बेरोजगारी से परेशान होकर युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी है। थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अलीगंज जुमेराती निवासी (Ali Kausar)अली कौसर पिता ( Javed Ali )जावेद अली (28) बेरोजगार था, जो फिलहाल नौकरी की तलाश कर रहा था। उसने बीती दोपहर अपने घर में फांसी लगा ली।
हादसे की जानकारी लगते ही परिवार वाले उसे फंदे से उतारकर अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पहुची पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पीएम के बाद परिवार वालों को सौंप दिया।
जानकारी के अनुसार शुरुआती जांच में मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि पढ़ाई पूरी करने के बाद मृतक नौकरी की तलाश मे था, ओर काम नहीं मिलने के कारण वह फिलहाल मानसिक तनाव में रहता था। पुलिस को आशंका है, कि इसी तनाव के कारण उसने यह कदम उठाया होगा। फिलहाल पुलिस अन्य बिंदुओं की भ्री जांच कर रही है।