Australia - Big Bash League 2018
19 दिसंबर से शुरू होगी बिग बैश लीग

Big Bash League 2018 – आईपीएल की तरह ही एक बिग बैश लीग होती हैं।

जिसमें हर टीम के खिलाड़ी हर दूसरी टीम में होते हैं। देखा जाए तो आईपीएल के बाद बिग बैश लीग लोगों में काफी लोकप्रिय हैं। इस बार ये लोकप्रिय बिग बैश लीग इस साल के अंत में खेली जानी हैं। बता दे की ये लीग ऑस्ट्रेलिया में 19 दिसंबर से खेली जाएगी। इस लीग में भी आईपीएल की तरह आठ टीमें हिस्सा लेती हैं।

आए डालते हैं नज़र, कौन सी हैं वो आठ टीमें

ब्रिस्बेन हीट
एडीलेड स्ट्राइकर्स
होबार्ट हरिकेन
मेलबोर्न रेनेगेड्स
मेलबर्न स्टार्स
पर्थ स्कॉर्चर्स
सिडनी सिक्सर्स
सिडनी थंडर

इन टीमों में होंगे ये खिलाड़ी

एडीलेड स्ट्राइकर्स

Adelaide Strikers
ट्रेविस हेड (कप्तान ), वेस अग्रर, एलेक्स केरी, जोनो डीन, कॉलिन इंग्राम (दक्षिण अफ्रीका), बेन लॉफलिन, जेक लेहमन, रशीद खान (अफगानिस्तान), माइकल नेसर, लिआम ओ’कोनोर, पीटर सिडल, बिली स्टेनलेक, जेक वेदरल्ड जोनाथन वेल्स।

ब्रिस्बेन हीट

Brisbane Heat
ब्रेंडन मैकुलम (कप्तान ) मैक्स ब्रायंट, जो बर्न्स, बेन कटिंग, ब्रेंडन डॉगेट, जेसन फ्लोरोस, कैमरून गानन, सैम हेज़लेट, शदाब खान (पाकिस्तान), मार्नस लैबसचगने, जोश लालोर, क्रिस लिन, जिमी पीरसन, मैट रेंशॉ , एलेक्स रॉस, मिशेल स्विपसन, मार्क स्टेकेटी, कैमरून वैलेंटे।

होबार्ट हरिकेन

hobart hurricanes
जॉर्ज बेली (कप्तान), जोफ्रा आर्चर (वेस्टइंडीज), जेम्स बाजली, कैमरून बॉयस, डेन क्रिश्चियन, हामिश किंग्स्टन, बेन मैकडर्मॉट, साइमन मिलेंको, टायलल मिल्स (इंग्लैंड), डेविड मूडी, टिम पेन, जेक रीड, सैम रेनबर्ड, टॉम रोजर्स, क्लाइव रोज़, डी आर्सी शॉर्ट, मैथ्यू वेड।

मेलबोर्न रेनेगेड्स

Melbourne Renegades
ऐरोन फिंच (कप्तान), ड्वेन ब्रावो (वेस्टइंडीज), टॉम कूपर, मार्कस हैरिस, ब्रैड हॉज, ब्रैड होग, जॉन हॉलैंड, टिम लुडेमन, जो मैनी, मोहम्मद नबी (अफगानिस्तान), जेम्स पैटिन्सन, कियरन पोलार्ड (वेस्टइंडीज – प्रतिस्थापन ), केन रिचर्डसन, मैट शॉर्ट, विल सुथरलैंड (रूकी), क्रिस ट्रेमेन, गाय वॉकर, बीऊ वेबस्टर, कैमरून व्हाइट, जैक वाइल्डर्मथ।

मेलबर्न स्टार्स

melbourne stars
जॉन हेस्टिंग्स (कप्तान), माइकल बीयर, स्कॉट बोलैंड, जैक्सन कोलमैन, बेन डंक, जेम्स फाल्कनर, सेब गॉट, इवान गुलबिस, पीटर हैंड्सकोब, सैम हार्पर, , बेन हिल्फेनहॉस, ग्लेन मैक्सवेल, केविन पीटरसन (इंग्लैंड), रॉब क्वीनी, मार्कस स्टोइनिस , डैन वर्रल, ल्यूक राइट (इंग्लैंड), एडम ज़म्पा।

पर्थ स्कॉर्चर्स

Perth Scorchers
एडम वोग्स (कप्तान), एश्टन अगर, कैमरून बैंक्रॉफ्ट, जेसन बेहरेंडोरफ, हिल्टन कार्टवाइट, नाथन कॉल्टर-नाइल, कैमरून ग्रीन, जोश इंग्लिस, मिशेल जॉनसन, माइकल क्लिंगर, मिच मार्श, शॉन मार्श, जोएल पेरिस, झी रिचर्डसन, एश्टन टर्नर, एंड्रयू टाई, डेविड विल्ले (इंग्लैंड) ,सैम व्हिटमैन।

सिडनी सिक्सर्स

sydney sixers
मोइसेस हेनरिक (कप्तान), जेसन रॉय ( इंग्लैंड), शॉन एबॉट, सैम बिलिंग्स (इंग्लैंड), जैक्सन बर्ड, जोहान बोथा, बेन द्वारशियस, मिकी एडवर्ड्स, जैक एडवर्ड्स (रूकी), , डैनियल ह्यूजेस, नाथन लियोन, निक मैडिनसन, पीटर नेविल, स्टीव ओ’केफ, , जॉर्डन सिल्क, मिशेल स्टार्क, हेनरी थॉर्नटन।

सिडनी थंडर

sydney thunder
शेन वाटसन (कप्तान), फवाद अहमद, एडेन ब्लिजार्ड, जोस बटलर (इंग्लैंड), पैट कमिन्स, एंड्रयू फेकेटे, कैलम फर्ग्यूसन, रयान गिब्सन, क्रिस ग्रीन, लिआम हैचर (रूकी), उस्मान खवाजा, जय लेंटन, मिशेल मैकक्लेनगान (न्यूज़ीलैंड), क्लिंट मैके, अर्जुन नायर, कुर्टिस पैटरसन, बेन रोहरर, गुरिंदर संधू।

 

Previous articleप्रिंटिंग लैगिंग्स आपको दे सकती हैं ये बेहतरीन लुक
Next articleराहुल गांधी का अरुण जेटली पर बड़ा वार, इस्तीफा देने की कहीं बात