एसटीएफ (STF) मध्यप्रदेश (MP) की ग्वालियर इकाई द्वारा जिला मुरैना के अम्बाह स्थित वन खण्डेश्वरी डेयरी एवं लहार जिला भिण्ड स्थित गिर्राज फ्रूडस एवं गोपाल आईस फैक्ट्री एवं चिलिंग सेंटर नामक सिंथेटिक दूध बनाने वाली फैक्ट्री (synthetic milk making factory) पकड़ी है एवं सिंथेटिक दूध बनाने के काम आने वाले केमिकल सप्लायर अम्बाह जिला मुरैना स्थित अग्रवाल लैबोरेट्री एवं सप्लायर तथा लहार स्थित नवीन स्टोर पर छापामार कार्यवाही की है।
वन खडेश्वरी डेयरी एण्ड फैक्ट्री अम्बाह जिला मुरैना में सिंथेटिक दूध फैक्ट्री के संचालक देवेंद्र गुर्ज्र, जयवीर गुर्जर, रामनरेश गुर्जर तथा दिनेश शर्मा है। फैक्ट्री में काम करने वाले 25 लोगों को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
गिर्राज फूड सप्लायर लहार जिला भिण्ड सिंथेटिक दूध फैक्ट्री के संचालक संतोष सिंह है, पुलिस ने सात लोगों को हिरासत में लिया, जिससे पूछताछ की जा रही है। गोपाल आईस फैक्ट्री एवं चीलिंग सेंटर लहार जिला भिण्ड सिंथेटिक दूध फैक्ट्री के संचालक राजीव गुप्ता है। दूध फैक्ट्री से मौके पर 30 लोगों को पुलिस पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। एसटीएफ (STF) इकाई ग्वालियर द्वारा यह बड़ी सफलता है।