अगस्त में शुरू होगा ‘बिग बॉस 19’
टीवी का सबसे पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ इस बार अगस्त में लौट रहा है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो 29 या 30 अगस्त से शुरू होगा। इसी महीने इसके प्रोमो भी रिलीज किए जाएंगे।
OTT पर पहले आएगा एपिसोड

इस बार शो में एक खास बदलाव किया गया है। अब नया एपिसोड OTT प्लेटफॉर्म JioHotstar पर डेढ़ घंटे पहले रिलीज होगा।
इसके बाद वही एपिसोड कलर्स टीवी पर टेलीकास्ट किया जाएगा।
इसके अलावा, मेकर्स इसे डिजिटल-फर्स्ट प्रॉपर्टी के तौर पर भी प्रमोट कर रहे हैं।
सलमान खान के साथ होंगे 3 और होस्ट

सलमान खान इस बार भी शो की शुरुआत करेंगे। हालांकि, उनका कॉन्ट्रैक्ट सिर्फ तीन महीने का है।
इसलिए बाद में शो को फराह खान, करण जौहर और अनिल कपूर भी होस्ट करेंगे।
वहीं, अभी ये तय नहीं हुआ कि सलमान के बाद एक ही होस्ट रहेगा या हर हफ्ते अलग-अलग सेलेब्रिटी वीकेंड के वार करेंगे।
ग्रैंड फिनाले में फिर सलमान खान

भले ही बीच में दूसरे होस्ट आएं, लेकिन ग्रैंड फिनाले की कमान एक बार फिर सलमान खान के हाथ में ही होगी। इसी बीच, मेकर्स इसे अब तक का सबसे लंबा सीजन बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं।
20 कंटेस्टेंट्स करेंगे एंट्री

खबर है कि इस बार ‘बिग बॉस 19’ में 20 कंटेस्टेंट नजर आएंगे।
शो की शुरुआत 15 सेलेब्रिटी और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स से होगी।
इसी बीच, 3-5 वाइल्ड कार्ड एंट्रीज भी होंगी। वहीं, कई टीवी और फिल्मी सितारों को अप्रोच किया जा चुका है।
कंटेस्टेंट्स के नाम जल्द होंगे अनाउंस

इस समय ऑडिशन और कॉन्ट्रैक्ट प्रोसेस चल रहा है। जल्दी ही मेकर्स कंटेस्टेंट्स की फाइनल लिस्ट जारी करेंगे। इसके अलावा, प्रोमो के साथ फॉर्मेट और थीम का खुलासा भी किया जाएगा।