Bigg Boss 2025: पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ शुरू होने में बस 14 दिन ही शेष बचे हैं। यह शो इस बार पहले जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होगा और फिर उसके बाद Hotstar व टीवी पर प्रसारित किया जाएगा। बता दें कि कुछ दिनों पहले ही मेकर्स ने ‘बिग बॉस 19’ का ट्रेलर रिलीज (Big Boss 19 Trailer Released) कर दिया गया था, जिसमें सलमान खान ने नए सीजन से जुड़े कई अहम इशारे दिए। उस दौरान उन्होंने बताया कि इस बार घर में “घरवालों की सरकार” होगी और साथ ही दर्शकों की अहम भूमिका भी होगी।
शो की फेमस लाइन में बड़ा बदलाव
बताया जा रहा है कि इस बार के बिग बॉस सीजन में एक बड़ा बदलाव यह है कि शो की फेमस लाइन “बिग बॉस चाहते हैं” को बदलकर “बिग बॉस जानना चाहते हैं” कर दिया गया है। साथ ही, शो में नॉमिनेशन और अन्य जरूरी फैसलों में दर्शक भी हिस्सा लेने की संभावना जताई गई है। इस बार ‘बिग बॉस 19’ शो की थीम राजनीतिक होगी, जिसके तहत कंटेस्टेंट्स को दो टीमों में बटेंगी- एक सत्ता पक्ष और दूसरी विपक्ष।

15 कंटेस्टेंट्स शो में होंगे शामिल
इस बार के शो में कुल 15 कंटेस्टेंट्स की शुरुआत एंट्री होगी। इसके बाद में 3-4 वाइल्ड कार्ड एंट्री (Bigg Boss Wild Card) भी होने की संभावना है। ‘इंडियन एक्सप्रेस’ की रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल के शो में शामिल होने वाले जिन संभावित नामों पर चर्चा है, उनमें टीवी एक्टर धीरज धूपर, शैलेश लोढ़ा, गुरुचरण सिंह, हुनर गांधी, सोशल मीडिया स्टार मिस्टर फैजु, डांसर-क्रिएटर धनश्री वर्मा, एक्ट्रेस अपूर्वा मखीजा और गेमर पूजा गेमिंग के नाम शामिल हैं।
24 अगस्त से शुरू होगा बिग बॉस
‘बिग बॉस 19’ जियो सिनेमा पर स्ट्रीम और टीवी पर प्रसारित 24 अगस्त से शुरू हो जाएगा। शो में सलमान खान का अंदाज, पॉलिटिकल ट्विस्ट और दिलचस्प रिश्तों का खेल होगा, जो इस बार दर्शकों को शो में अपनी ओर पूरी तरह बांधे रख सकती है।
शो में यह देखना दिलचस्प है कि सत्ता पक्ष और विपक्ष में कौन किस पर ज्यादा हावी रहता है और घर की ‘सरकार’ किसके हाथ में बनी रह सकती है।
ये भी पढ़ें: एयर इंडिया की ‘फ्रीडम सेल’, देश-दुनिया में फ्लाइट टिकट मात्र 1,279 रुपए से शुरू



