Bigg Boss 19 : देश का सबसे चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ 24 अगस्त,2025 यानी रविवार के दिन से अपनी नई सीजन की शुरुआत करने जा रहा है। बिग बॉस 19 से जुड़ी हर एक ताजा अपडेट फैंस की एक्साइटमेंट को ओर भी अधिक बढ़ा देते हैं। ऐसे में अब इस शो के फैंस जानने के लिए बेताब हैं कि शो में कौन से नए और दिलचस्प चेहरे हैं, जो बिग बॉस 19 शो को खास बना सकते हैं।
बता दें कि इस शो कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है और नाम सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और डांसर आवेज का जाना माना है।
आवेज दरबार का बिग बॉस में एंट्री
खबरों के मुताबिक, आवेज दरबार का नाम बिग बॉस 19 के कंटेस्टेंट के रूप में सामने आ चुका है। हालांकि, आवेज ने खुद या शो के मेकर्स ने इसे आधिकारिक रूप से कंफर्म नहीं किया है, लेकिन इन्हें शो में शामिल करने की चर्चा जोरों पर है। ऐसे वे इस सीजन में बिग बॉस के घर का हिस्सा बन सकते हैं। बताया जा रहा है कि आवेज के लिए यह एक बड़ा मौका साबित हो सकता है, क्योंकि उनकी मजेदार और चार्मिंग पर्सनैलिटी शो में टीआरपी को नया आयाम दे सकती है। आवेज का ह्यूमरस अंदाज और कंटेंट की समझ उन्हें दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय बनाती है।
सलमान से है खास कनेक्शन
आवेज दरबार सिर्फ अपने डांसिंग के लिए ही नहीं जाने जाते हैं, बल्कि उनका सलमान खान से भी एक गहरा कनेक्शन है। दरअसल, आवेज, बिग बॉस 7 की विनर गौहर खान के देवर हैं। साथ ही, उनके पिता इस्माइल दरबार मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर हैं। वही, इस्माइल दरबार को सलमान खान की सुपरहिट फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ के गानों के लिए भी काफी पहचान मिली है, जिसके चलते सलमान के साथ उनका रिस्ता काफी अच्छा है। इन खास वजहों के चलते आवेज शो में अपना एक खास स्थान बना सकते हैं।
बिग बॉस 19 की नई थीम पॉलिटिकल ड्रामा
- बिग बॉस 19 का प्रीमियर 24 अगस्त को है।
- इस बार शो की थीम भी जैसा कि आप सब लोग जानते हैं राजनीति से प्रेरित है।
- शो में घरवाले खुद ही सारे फैसले लेंगे और एक राजनीति की तरह सरकार का का चयन करेंगे।
- शो का नया पॉलिटिकल ड्रामा फैंस के लिए और भी ज्यादा रोमांचक हो सकता है।
- सलमान खान भी शो में एक अलग अंदाज में नजर आ सकते हैं। क्योंकि कंटेस्टेंट्स के बीच सत्ता का संघर्ष बना रहेगा।
ये भी पढ़ें: रेलवे ट्रैक पर स्थापित हुआ पहला सोलर पैनल, अब बिना ट्रेन यातायात रुके उत्पादन होगी बिजली