Bihar CM Oath Ceremony : बिहार में एक बार फिर से NDA सरकार बन गई है। बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत के बाद आज यानी की गुरुवार के दिन पटना के गांधी मैदान में भव्य शपथग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें नीतीश कुमार ने 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली और साथ ही कुल 26 मंत्रियों ने पद और गोपनीयता की शपथ लेकर नई सरकार बनाई।
बता दें कि इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों सहित कई राष्ट्रीय नेता भी शामिल थे।
नीतीश कैबिनेट में जातीय और क्षेत्रीय संतुलन
बिहार सरकार बनाते समय नीतीश कैबिनेट में इस बार जातीय और क्षेत्रीय संतुलन का विशेष तौर पर ध्यान रखा गया है। दरअसल, मंत्रियों की सूची में बीजेपी कोटे से 14, जेडीयू से 8, एलजेपी (रामविलास) से 2, जबकि हम (HAM) और राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RML) से 1-1 मंत्री हैं। इसके अलावा, बीजेपी की ओर से सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा को डिप्टी सीएम नियुक्त किया गया है।

इन मंत्रियों ने ली शपथ
आज शपथ लेने वालों में कई नए और पुराने चेहरे भी शामिल हैं। इनमें मंगल पांडेय, अशोक चौधरी, लेशी सिंह, श्रेयसी सिंह, रमा निषाद, मदन सहनी, संजय पासवान, संतोष सुमन, दीपक प्रकाश सहित अन्य बड़े नाम शामिल हैं। साथ ही इसमें कई मंत्रियों के बेटे भी पहली बार मंत्रिमंडल में शामिल हुए, जिनमें जीतनराम मांझी के बेटे संतोष सुमन और उपेंद्र कुशवाहा के बेटे दीपक प्रकाश का नाम हैं।
आज पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में बिहार की नवनिर्वाचित सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। आज के इस विशेष अवसर पर बिहार के लोगों को मेरा नमन, हृदय से आभार एवं धन्यवाद।
आज शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को… pic.twitter.com/Aqe3159BJV
— Nitish Kumar (@NitishKumar) November 20, 2025
सीएम नीतीश कुमार ने पीएम मोदी के छुए पैर
बिहार में नई सरकार के शपथग्रहण के दौरान मंच पर प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी। समारोह खत्म होने के बाद पटना एयरपोर्ट पर एक खास क्षण देखने को भी मिला, जब सीएम नीतीश कुमार स्वयं पीएम मोदी को विदा करने पहुंचे। इस दौरान एक भावुक पल आया जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री के पैर छूने की कोशिश की।

कौन-कौन शामिल हुए मंत्रिमंडल में?
बीजेपी:
सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, मंगल पांडेय, नितिन नवीन, संजय सिंह टाइगर, दिलीप जायसवाल, रमा निषाद, नारायण प्रसाद, श्रेयसी सिंह, प्रमोद चंद्रवंशी, अरुण शंकर प्रसाद, सुरेंद्र मेहता, संजय पासवान, लखेंद्र पासवान
जेडीयू: विजय चौधरी, श्रवण कुमार, विजेंद्र यादव, अशोक चौधरी, लेसी सिंह, जमा खान, मदन सहनी
एलजेपी (आर): संजय कुमार, संजय सिंह
HAM: संतोष कुमार सुमन
RML: दीपक प्रकाश
जानकारी के लिए बता दें कि बिहार की नई सरकार में दलित समुदाय से सबसे अधिक 5 मंत्री, वैश्य से 4, राजपूत से 4, यादव, निषाद और भूमिहार से 2-2, मुस्लिम समाज से 1, ब्राह्मण व कायस्थ समुदाय से 1-1 मंत्री ने शपथ ली।
ये भी पढ़ें: ED ने Al-Falah फाउंडर जवाद सिद्दीकी को किया गिरफ्तार, मनी लॉन्ड्रिंग से लेकर ब्लास्ट फंडिंग तक जांच



