बिहार में बुधवार 6 नवंबर को सुबह 7 बजे से पहले चरण में मतदान शुरू हुआ। इस दौरान दोपहर 3 बजे तक लगभग 53.77% वोटिंग हुई और शाम 5 बजे तक 60.13% तक मतदान हुआ। बता दें कि आज के दिन 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर आज वोटिंग हुई।
बिहार की राजनीति में सबसे खास सीटें पटना है, जिसपर आज करीब 48.69% वोटिंग हुई, जबकि बेगूसराय सबसे आगे रहा, जहां 59.82% वोटिंग हुई।
इन सीटों पर होगा सीएम का चेहरा
खबरों के अनुसार, इन सीटों पर मतदान इसलिए भी खास माना जा रहा है, क्योंकि इन्हीं सीटों पर कई वरिष्ठ नेताओं, मंत्रियों और हाई प्रोफ़ाइल चेहरों की किस्मत का फैसला होना है। इनमें उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा, तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव, जदयू के अनंत सिंह, भाजपा के मंगल पांडे, लोकगायिका और भाजपा प्रत्याशी मैथिली ठाकुर, भोजपुरी सितारे खेसारी लाल यादव और रितेश पांडे तक के नाम शामिल हैं।
चुनाव का पहला चरण
Bihar Elections 2025 के पहले चरण में ही नीतीश सरकार के 16 मंत्री चुनावी रण में शामिल थे। लखीसराय से विजय सिन्हा इस चुनाव के साथ चौथी बार जीत हासिल करने की कोशिश में लगे हैं, जबकि सम्राट चौधरी भी लगभग 10 साल बाद तारापुर सीट से विधानसभा चुनावी में मैदान में हैं।
सीवान की हाई प्रोफ़ाइल सीट पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। उनका मुकाबला राजद के वरिष्ठ नेता अवध चौधरी से है।

मतदान में महिलाओं और युवाओं की भारी संख्या
बिहार मतदान के दौरान महिलाओं और युवाओं की भारी संख्या नजर आई। कई बूथों पर सुबह से महिलाओं की लंबी लाइने दिखाई दीं। महिलाओं को लुभाने के लिए एनडीए ने 10,000 रुपये नकद ट्रांसफर योजना का वादा किया, जबकि राजद ने ‘माई बहन मान योजना’ के तहत 30,000 रुपये देने की घोषणा की।
तेजस्वी हैट्रिक बनाने की कोशिश में
आज बिहार के राघोपुर सीट पर मुकाबला बेहद दिलचस्प है, जहां तेजस्वी यादव हैट्रिक में लगे हुए है। वही, उधर महुआ में तेजस्वी के भाई तेज प्रताप यादव अपनी सीट को बचाने में लगे हुए है। इसके अलावा, अलीनगर से भाजपा उम्मीदवार के रूप में पहली बार राजनीतिक मैदान में उतरीं मैथिली ठाकुर भी युवा मतदाताओं के बीच इस बार चर्चा का विषय हैं।
देखा जाए तो बिहार में यह चुनाव केवल एनडीए बनाम महागठबंधन की लड़ाई नहीं, बल्कि नए चेहरों, नए समीकरणों और जन सुराज के ‘एक्स फैक्टर’ के साथ है।
ये भी पढ़ें: दिल्ली की हवा हुई ज़हरीली, सरकार ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश, 24 घंटे में कटे 7580 चालान



