Bihar Election 2025: बिहार विधानसबा चुनाव को लेकर आज सोमवार को आखिरकार चुनाव आयोग के द्वारा तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। बता दें कि आज दिल्ली में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बताया कि इस बार राज्य की सभी 243 सीटों पर मतदान केवल दो चरणों में कराया जाएगा।
वही, पहला चरण 6 नवंबर और दूसरा चरण 11 नवंबर को आयोजित किया जाएगा। इसी के साथ मतगणना 14 नवंबर को पूरी होगी और उसी दिन नतीजों का भी ऐलान कर दिया जाएगा।
हिंसा और फेक न्यूज नहीं होगी बर्दाश्त
इस बार बिहार चुनाव को लेकर आयोग ने विशेष तैयारियां की हैं, ताकि चुनाव पूरी तरह पारदर्शी और शांतिपूर्ण तरीके से सफल हो पाएं। आयोग ने स्पष्ट किया है कि प्रदेश में हिंसा और फेक न्यूज किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके लिए सरकार के द्वारा पहले ही निगरानी और सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम कर दिए गए हैं।
प्रदेश में 7.43 करोड़ मतदाता
मुख्य चुनाव आयुक्त के अनुसार, इस बार लगभग 7.43 करोड़ मतदाता वोट डालने की आंशका जताई जा रही है, जिसमें करीब 3.92 करोड़ पुरुष, 3.50 करोड़ महिलाएं और 1,725 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। इसके अलावा करीब 7.2 लाख दिव्यांग मतदाता और 4.04 लाख से अधिक वरिष्ठ नागरिक (जिनकी उम्र 85 वर्ष से ऊपर है) भी मतदान करेंगे।
खबरों के अनुसार, बिहार में 100 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं की संख्या लगभग 14 हजार है। साथ ही, करीब 14 लाख युवा पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करने जा रहे हैं।
90 हजार से ज्यादा मतदान केंद्र
बिहार में मतदान की प्रकिया सही से पूरी कराने के लिए इस बार 90 हजार से ज्यादा मतदान केंद्र बनाए जाएंगे, जिसमें से 1,044 बूथ पूरी तरह महिलाओं द्वारा संचालित होंगे। इसके अलावा, हर मतदान केंद्र पर वेबकास्टिंग की सुविधा भी उपलब्ध होगी, ताकि मतदान प्रक्रिया पर लगातार नजर बनाई रखी जा सके।
🗓️#SCHEDULE for the GENERAL ELECTION TO THE LEGISLATIVE ASSEMBLY OF BIHAR 2025 – Two Phases
Details 👇#Bihar #BiharElections2025 pic.twitter.com/ZeTBbpX32O
— Election Commission of India (@ECISVEEP) October 6, 2025
पहले और दूसरे चरण में सीटें
मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश में इस बार पहले चरण में 121 सीटों पर मतदान होगा, जबकि दूसरे चरण में 122 सीटों पर मतदान किया जाएगा। गौरतलब है कि 2020 के विधानसभा चुनाव तीन चरणों में मतदान करवाया गया था, लेकिन इस बार आयोग ने केवल दो चरणों में चुनाव कराने का फैसला लिया है।
चुनाव में महापर्व का भी रखा गया ध्यान
चुनाव आयोग ने मतदान की तिथि तय करते समय छठ महापर्व का भी विशेष तौर पर ध्यान रखा है। दरअसल, राजनीतिक दलों ने आयोग से आग्रह किया था कि मतदान की तारीखें छठ पूजा के बाद की ही रखी जाएं, ताकि बिहार से बाहर रह रहे लोग भी अपने गांव में आकर इसमें शामिल हो सकें। आयोग ने इस पर सहमति जताते हुए 6 और 11 नवंबर को मतदान की तारीख तय कर दी है।
ये भी पढ़ें: Cough Syrup Alert: यूपी, महाराष्ट्र-केरल-तमिलनाडु में कफ सिरप बैच बिक्री-उपयोग पर बैन, सरकार ने जारी किए जांच आदेश