बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की शानदार जीत के बाद विपक्ष लगातार सरकार पर वार कर रहा है। खासतौर पर चुनाव से पहले बिहार की महिलाओं के खातों में ट्रांसफर किए गए 10 हजार रुपये विवाद का सबसे बड़ा मुद्दा बना हुआ है। इसपर विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के अध्यक्ष और महागठबंधन के अहम चेहरे रहे मुकेश सहनी ने एक तीखा बयान दिया है, जो चुनावी माहौल में नई बहस की जंग खड़ी कर रहा है।
बता दें कि मुकेश सहनी ने कहा कि 10,000 में क्या मिलता है? 10,000 में बिहार सरकार मिलती है। उनके इस बयान का सीधा संकेत उस सरकारी ट्रांसफर स्कीम की ओर था, जिसके तहत चुनाव से पहले ‘जीविका दीदी’ के खातों में 10 हजार रुपये डाले गए, जिसका असर बिहार के चुनाव पर साफ देखने को मिला है।
NDA की जीत पर सहनी का रिएक्शन
बिहार चुनाव में अपनी हार को स्वीकार करते हुए मुकेश सहनी ने NDA सरकार पर हमला बोला ओर कहा कि चुनाव में या तो जीत होती है या हार। उन्होंने माना कि NDA को जनता ने वापस सत्ता सौंपी है और उन्होंने एनडीए के नेताओं को इस जीत के लिए बधाई दी।
सहनी का कहना है कि बिहार की महिलाओं ने बड़े पैमाने पर एनडीए का समर्थन किया है, जबकि युवाओं का झुकाव VIP की तरफ ही बना हुआ था। उनकी पार्टी ने इस बार 15 सीटों पर चुनाव लड़ा, लेकिन एक भी सीट नहीं जीत सकी। इससे उनकी राजनीतिक पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं।
जीविका दीदी वादे पूरे करने की मांग
वही, मुकेश सहनी ने कहा कि अब जब बिहार में एनडीए की सरकार है, तो उन्हें ‘जीविका दीदी’ से किए गए सभी वादों को पूरा करना चाहिए। उन्होंने कहा कि चुनाव जा चुका है और अब समय है कि सरकार उन महिलाओं को जवाबदेही और सुविधा दें, जिनका समर्थन लेकर वह सत्ता में फिर से लौटी है।

पार्टी की स्थिति और भविष्य की योजना
खबरों के अनुसार, मुकेश सहनी को इस बार के बिहार विधानसभा चुनाव में बड़ा झटका मिला है। देखा जाए तो उनकी पार्टी ने 2020 के चुनाव में भी कमजोर प्रदर्शन करती हुई नजर आई थी। ऐसे में चुनाव में शून्य पर आने से उनकी राजनीतिक स्थिति पर भी काफी असर देखने को मिली है।
इसके अलावा, उन्होंने यह भी कहा है कि चुनाव में हार की जिम्मेदारी किसी एक व्यक्ति पर डालना सही नहीं है। पार्टी को सामूहिक रूप से अपनी गलतियों का मूल्यांकन करना चाहिए। सहनी ने कहा कि वे जल्द ही फिर लोगों के बीच जाएंगे और संगठन को नए सिरे से मजबूत करने की हर एक कोशिश करेंगे।
ये भी पढ़ें: एनआईए की बड़ी कार्रवाई, कश्मीरी युवक किया गिरफ्तार, उमर के साथ रची थी पूरी साजिश



