Bihar Elections 2025: बिहार में सियासत चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी जोर-शोर से ‘चुनाव यात्रा’ निकाल रही है। ऐसे में पार्टी की तरफ से मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर सस्पेंस अब धीरे-धीरे खुल रहा है। इस महागठबंधन में किसे सीएम पद का चेहरा बनाया जाएगा, इस सवाल का अभी तक आधिकारिक जवाब नहीं आया है। लेकिन आरा की रैली में आरजेडी नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने खुद को सीएम उम्मीदवार घोषित कर दिया।
आरा में तेजस्वी का बड़ा दावा
बिहार में राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ का आज 14वां दिन है, जिसमें शनिवार को आरा में आयोजित जनसभा में तेजस्वी यादव ने एनडीए सरकार पर जमकर हमला बोला। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह सरकार नकलची है और महागठबंधन की योजनाओं की कॉपी करती है। जनता से सवाल पूछते हुए उन्होंने कहा, “आपको डुप्लीकेट सीएम चाहिए या ओरिजिनल?” भीड़ से समर्थन पाकर उन्होंने साफ किया कि वे ही बिहार में महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के असली दावेदार हैं।

राहुल गांधी का भाजपा पर निशाना
आरा की सभा में जब खुद को तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री चेहरा बताया, तो उस समय राहुल गांधी भी वहां मौजूद थे। तेजस्वी ने भाजपा पर चुनाव चोरी के आरोप दोहराए। राहुल ने कहा कि भाजपा ने महाराष्ट्र, हरियाणा और लोकसभा चुनाव में जनादेश चुराया है, लेकिन अब बिहार का चुनाव चोरी नहीं होने दिया जाएगा।
बता दें कि राहुल गांधी ने महागठबंधन का सीएम चेहरा कौन होगा इसपर सीधा कुछ नहीं कहा, लेकिन उनकी मौजूदगी में तेजस्वी का ऐलान सियासी तौर पर बेहद अहम माना जा रहा है।
इस दिन होंगे विधानसभा चुनाव
बिहार में अक्टूबर-नवंबर महीने में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। महागठबंधन की ओर से अब तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन आज आयोजित आरा की रैली ने साफ हो गया है कि तेजस्वी यादव खुद को मुख्यमंत्री उम्मीदवार मान चुके हैं। अब देखना होगा कि कांग्रेस और अन्य सहयोगी दल इस दावे पर अपनी मुहर लगाते हैं या सस्पेंस बरकरार रहेगा।
ये भी पढ़ें: जापान दौरे के बाद अब पीएम मोदी तिआनजिन पहुंचे, भारतीय समुदाय ने किया गर्मजोशी से अभिनंदन



