बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट थाना क्षेत्र में एक अनोखी शादी काफी चर्चे में है। ब्रह्मोतरा गांव के दीपक कुमार और पियर थाना क्षेत्र की एक युवती के बीच 2 साल से प्रेम संबंध था। प्रेमिका का कहना है कि दीपक ने शादी का वादा करके मेरे साथ फिजिकल रिलेशन बनाया और फिर बाद में शादी करने से मना कर दिया।
पहचान आईडी पति के नाम पर दर्ज कराई
युवती का कहना है कि दीपक ने मेरा भरोसा जीतकर शादी का वादा किया और शारीरिक संबंध बनाए। साथ ही दीपक ने आधार कार्ड व वोटर आईडी में खुद को उसका पति बताकर दर्ज करा लिया, लेकिन जब शादी की बात आई, तो वह इनकार करके चला गया।
प्रेमी के इनकार पर थाने में शादी
परिजनों के खिलाफ FIR दर्ज
जब प्रेमिका दीपक के घर गई तो उसके साथ रहने की जिद की। इस दौरान यह मामला गायघाट थाने पहुंचा। थाने के प्रभारी उमाकांत ने कहा कि दोनों पक्षों में बातचीत के बाद सलाह हो गई है। तभी शाम थाना परिसर के मंदिर में दीपक और युवती की शादी करा दी गई है।
पीआर बॉन्ड पर छोड़ा
शादी के बाद दोनों ही प्रेमी को पीआर बॉन्ड पर छोड़ा गया और दुल्हन ससुराल चली गई। थाने में हुई इस शादी की चर्चा पूरे इलाके में है और सोशल मीडिया पर भी यह खबर वायरल हो रही है।
ये भी पढ़ें: 12वीं की छात्रा को 8 दिन तक बंधक बनाकर गैंगरेप, हालत बिगड़ने पर घर के बहार छोड़ फरार हुए आरोपी