बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले चुनाव आयोग ने आज 30 सितंबर 2025 को राज्य की फाइनल वोटर लिस्ट जारी कर दी है। विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision – SIR) प्रक्रिया पूरी करने के बाद आयोग ने यह सूची अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर भी प्रकाशित की। इस सूची में पटना जिले में मतदाताओं की संख्या में बड़ा इजाफा हुआ है।
पटना में 1.63 लाख नए वोटर्स जुड़े
मिली जानकारी के अनुसार, इस बार के पटना जिले में मतदाताओं की संख्या में ड्राफ्ट लिस्ट की तुलना में करीब 1.63 लाख नए वोटर्स जुड़े हैं। बताया जा रहा है कि जिले में अब कुल 48 लाख 15 हजार 294 मतदाता पंजीकृत हैं, जबकि 1 अगस्त 2025 को जारी ड्राफ्ट लिस्ट में 46 लाख 51 हजार 694 वोटर्स का नाम शामिल थे।
बता दें कि पिछले एक महीने से चली दावा-आपत्ति प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब जिले में नए मतदाताओं के नाम जोड़े गए, डुप्लीकेट व मृत मतदाताओं के नाम हटाए गए और स्थानांतरण वाले मामलों में भी काफी सुधार हुआ।
सभी पात्र नागरिक लिस्ट में अपना नाम चेक करें
मतदाता आधिकारिक पोर्टल https://voters.eci.gov.in/](https://voters.eci.gov.in/ पर जाकर अपना नाम और विवरण आसानी से चेक कर सकते हैं। दरअसल, वोटर लिस्ट में नाम दर्ज होना ही मतदान का अधिकार सुनिश्चित करता है, इसलिए आयोग ने जिले के सभी पात्र नागरिकों से अपनी प्रविष्टियां जांचने की अपील की है।
SIR प्रक्रिया
बिहार में SIR प्रक्रिया 25 जून से शुरू हुई थी। सरकार की इस पहल से पहले राज्य में कुल 7 करोड़ 89 लाख 69 हजार 844 मतदाता थे, लेकिन 1 अगस्त को जारी ड्राफ्ट लिस्ट में यह संख्या घटकर 7 करोड़ 24 लाख 5 हजार 756 रह गई। यानी लगभग 65.63 लाख मतदाताओं के नाम कट गए थे।
वहीं, ड्राफ्ट लिस्ट जारी होने के बाद आयोग ने करीब 3 लाख लोगों को नोटिस भेजा। इस दौरान 2.17 लाख लोगों ने नाम हटाने का आवेदन था, जबकि 16.93 लाख लोगों ने नए नाम जोड़ने के लिए आवेदन किया थे।
बता दें कि 1 अगस्त से 1 सितंबर तक 16 लाख 56 हजार 886 लोगों ने फॉर्म-6 भरकर नए नाम जुड़वाने के लिए आवेदन किया। इसी अवधि में 36 हजार 475 ने दावा-आपत्ति के जरिए नाम जोड़ने और 2 लाख 17 हजार 49 ने नाम कटवाने का आवेदन किया।
आगे की प्रक्रिया
1 सितंबर से 30 सितंबर तक आए नए आवेदनों का निष्पादन अभी जारी नहीं किया गया है। बताया जा रहा है कि इन आवेदनों पर कार्रवाई 1 अक्टूबर से की जाएगी। यानी की SIR प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी सूची में और नाम जोड़े या हटाए जा सकते हैं।
ये भी पढ़ें: Interest Rate 2025: PPF और सुकन्या योजना पर कितना मिलेगा ब्याज? सरकार ने किया ऐलान