बिहर मतदाताओं के लिए एक बड़ी खबर है। राज्य में जारी विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान (SIR) के तहत कई लोगों के नाम मतदाताओं की सूची में हटा दिए जाएंगे। इस संदर्भ में चुनाव आयोग ने अपनी रिपोर्ट में दिए गए आंकड़े भी जारी कर दिए है। आयोग के अनुसार, राज्य में 52.30 लाख मतदाताओं की पहचान ऐसे लोगों की गई है, जो अपना स्थान बदल चुके हैं या फिर मृत है।
आयोग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों की लिस्ट
- राज्य में मृत मतदाता 18 लाख 66 हजार 869
- राज्य छोड़कर अन्य जगह शिफ्ट होने वाले मतदाता 26 लाख 1031
- डुप्लीकेट नाम वाले मतदाता 7 लाख 50 हजार 742
- सही पता नहीं मिलने वाले मतदाता 11 हजार 484
- इसके अलावा, अपनी ही पते पर नहीं मिलने वाले कुल 62% मतदाताओं के नाम की लिस्ट जारी की गई है।

इतने लोगों को मिला गणना पत्र
मिली जानकारी के मुताबिक, राज्य में 24 जून 2025 तक कुल मतदाताओं की संख्या 7.89 करोड़ से भी अधिक है, जिसमें से 90% से अधिक मतदाताओं को गणना पत्र (Enumerator Form – EF) मिल चुके हैं।
वहीं, राज्य में 21.36 लाख ऐसे मतदाता हैं जिन्हें अभी तक गणना प्रपत्र नहीं मिला है। इन मतदाताओं की सूची सभी राजनीतिक दलों के साथ साझा की गई है ताकि हर पात्र व्यक्ति का नाम सूची में शामिल हो सके। SIR प्रक्रिया के जरिए यह कार्य सुनिश्चित किया जाएगा।
राज्य सरकार के द्वारा 1 अगस्त 2025 को मतदाता सूची को लेकर मसौदा जारी किया जाएगा। इसके बाद 1 अगस्त से 1 सितंबर तक लोग इसमें आपत्ति आसानी से दर्ज करा पाएंगे। सरकार की इस पहल का मुख्य उद्देश्य यह है कि सही और जीवित मतदाता ही अंतिम सूची में शामिल हों. ताकि राज्य में चुनाव प्रक्रिया निष्पक्ष और पारदर्शी हो सके।