Indore News – बिना हेलमेट पेट्रोल देने से मना किया, युवक ने फेंकी जलती तीली
इंदौर के छोटा बांगड़दा इलाके में “नो हेलमेट, नो पेट्रोल” नियम
का विरोध हिंसक रूप ले गया।
शनिवार को एक युवक ने बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं देने पर पेट्रोल पंप पर
जलती हुई माचिस की तीली फेंक दी।
घटना शुक्ला ब्रदर्स पेट्रोल पंप पर हुई। बाइक पर सवार तीन युवकों
में से एक ने कर्मचारियों से बहस की।
पहले गाली-गलौज हुई, फिर एक युवक ने चाकू निकालकर धमकी दी।
उसने कहा, अब बिना हेलमेट ही पेट्रोल लेंगे, रोक सको तो रोक लो।
स्टाफ जब विरोध करने आगे बढ़ा, तो उनमें से एक ने
जलती तीली टंकी के पास फेंकी और तीनों मौके से भाग निकले।
पुलिस ने दर्ज किया केस, आरोपियों की तलाश जारी
घटना की शिकायत पंप संचालक वीरेंद्र धौलपुरिया ने एरोड्रम थाने में की।
पुलिस ने बाइक सवार दो युवकों पर केस दर्ज कर लिया है। उनकी तलाश जारी है।
यह पेट्रोल पंप विधायक गोलू शुक्ला के परिवार से जुड़ा बताया जा रहा है।
कलेक्टर ने की लोगों से सहयोग की अपील
कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि “नो हेलमेट, नो पेट्रोल” अभियान जरूरी है।
सड़क सुरक्षा के लिए सभी नागरिकों को इसमें सहयोग करना चाहिए।
उन्होंने सरकारी कार्यालयों को भी निर्देश दिए हैं कि दोपहिया वाहन से आने वाले सभी
अधिकारी हेलमेट पहनकर ही कार्यालय में प्रवेश करें।
इंदौर में अब ‘नो हेलमेट, नो एंट्री’
इंदौर में प्रशासन अब हेलमेट को अनिवार्य बना रहा है।
पेट्रोल पंप से लेकर सरकारी दफ्तर तक सभी जगह
हेलमेट जरूरी कर दिया गया है।
ALSO READ THIS -₹1.96 लाख करोड़ का GST कलेक्शन-5 साल में दोगुना हुआ टैक्स कलेक्शन