Birthday Tweet – शिवसेना और बीजेपी के बीच बढ़ती तनातनी के बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को जन्मदिन पर बधाई दी है।
हालांकि कांग्रेस और शिवसेना के बीच गहरे राजनीतिक और वैचारिक मतभेद हैं। राहुल गांधी की ओर से दी गई इस शुभकामना के कई मायने हो सकते हैं। लेकिन बदलते समीकरणों के बीच अब इन सबका कोई मायने नहीं है.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को जन्मदिन पर बधाई दी है।
राहुल गांधी ने लिखा की श्री उद्धव ठाकरे जी को जन्मदिन पर शुभकामनाएं। मैं उनके अच्छे
स्वास्थ्य और खुशी की कामना करता हूं।
बताते चले की उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी और उनकी सरकार पर कई हमले किये थे। एक इंटरव्यू
के दौरान उन्होंने कहां था की 2014 के जनमत का रुझान जनता की गलती नहीं बल्कि जनता से
ठगी थी। राजनीति में पैसे का जोर खासकर बीजेपी पर व्यंग करते हुए उद्धव ने पूछा कि यह पैसा
कहां से आता है। यह पता चल गया तो अन्य राजनीतिक दलों को भी लाभ होगा।