BMW 2 सीरीज ग्रैन कूपे का नया अवतार लॉन्च
BMW ने 17 जुलाई को अपनी सबसे सस्ती लक्ज़री कार BMW 2 Series Gran Coupe का अपडेटेड मॉडल भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है।
नया मॉडल अब पहले से बड़ा, ज्यादा प्रीमियम और लेटेस्ट सेफ्टी फीचर्स से लैस है।
इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल और लेवल-2 ADAS जैसे आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं।
इंजन और परफॉर्मेंस: 8.6 सेकंड में पकड़ती है 100 kmph की रफ्तार
नई 2 सीरीज में 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है। हालांकि, पुराने मॉडल में 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल और डीजल इंजन का विकल्प मौजूद था। नई कार सिर्फ 8.6 सेकंड में 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ सकती है, जो इस रेंज की कार के लिए शानदार प्रदर्शन है।
इंटीरियर: प्रीमियम लुक के साथ हाई-टेक केबिन
सॉफ्ट-टच मैटेरियल से बना केबिन
दो थीम विकल्प: ऑयस्टर (बैज) और मोका
बड़ी कर्व्ड डिस्प्ले जिसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट शामिल
कम किए गए फिजिकल बटन, सिल्वर असेंट और फुल-चौड़ाई एम्बिएंट लाइटिंग
पीछे की सीटों पर 3 एडजस्टेबल हेडरेस्ट और सेंटर आर्मरेस्ट में कपहोल्डर
430 लीटर का बूट स्पेस, जो इस साइज की कार के लिए बेहतरीन है
वैरिएंट और कीमत: अब तक की सबसे सस्ती BMW
बीएमडब्ल्यू ने इस कार को दो वैरिएंट्स में लॉन्च किया है:
218M Sport
218M Sport Pro
इनकी एक्स-शोरूम कीमत ₹46.90 लाख रखी गई है। यह BMW की अब तक की सबसे सस्ती कार है। बुकिंग और डिलीवरी दोनों शुरू हो चुकी हैं। इसका सीधा मुकाबला Mercedes-Benz A-Class से है।
एक्सटीरियर: स्पोर्टी डिजाइन के साथ LED टच
शार्क-नोज फ्रंट डिजाइन
नई ब्लैक किडनी ग्रिल जिसमें आइकॉनिक ग्लो लाइटिंग
एडैप्टिव LED हेडलाइट्स नीले एक्सेंट्स के साथ
बड़े एयर इनटेक बंपर और स्लोपिंग रूफलाइन
18-इंच डुअल-टोन अलॉय व्हील्स
फ्रेमलेस डोर्स जो कूपे लुक देते हैं
रियर में पतली रैपअराउंड LED टेललाइट्स और स्पोर्टी ब्लैक बंपर एक्सेंट्स