उत्तर प्रदेश के उन्नाव में बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है
यहाँ 13 और 16 साल की उम्र वाली दो दलित युवतियों के शव खेत में पाए गए हैं
और एक अन्य बच्ची जख्मी पाई गयी है
बुधवार रात को हुई इस घटना के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति है
पुलिस के अनुसार साइट पर लड़ाई झगडे के कोई निशान नहीं पाए गए
खेत में मिली तीनों बच्चियों को चिकित्सा केंद्र ले जाया गया जहाँ दो को मृत घोषित कर दिया गया
व तीसरी की हालत गंभीर है
बच्चियों के शहर में जहर की भी पुष्टि हुई है
इसलिए जहर के एंगल से भी जाँच की जाएगी
परिजनों ने अनुसार युवतियों को किसी ने फांसी लगाकर मारा है
जबकि पुलिस पॉइजनिंग के मामले से छानबीन कर रही है
युवतियों के भाई ने पत्रकारों को बताया की वे घास लेने जंगल में गयी थी लेकिन उन्हें आने में देर हुई
तब हम उन्हें ढूंढने निकले और वे खेत में मृत पाई गयीं
भाई के अनुसार युवतियों के हाथ और पैर बंधे हुए थे
लखनऊ रेंज के आईजी लक्ष्मी सिंह ने कहा है की
लड़कियों परिजन हाथ पैर बंधे होने की बात कर रहे हैं
हम इसपर कुछ नहीं कह सकते क्योंकि हमारे पहुँचने तक लड़कियों को वहां से हटा लिया गया था
बता दें की उत्तरप्रदेश में कुछ समय से लगातार ऐसी घटनाएं हो रही हैं
और उन्नाव की घटना पर एकबार फिर विपक्ष योगी सर्कार को घेरने लगा है