एक ही दिन में मिले सर्वाधिक कोरोना मरीज इंदौर में 89 और भोपाल में 86 नए संक्रमित मिले
मध्यप्रदेश में आनलॉक-1 में कोरोना संक्रमण की संख्या में धीरे-धीरे कमी आ रही थी, परन्तु आनलॉक-2 के बाद माह जुलाई में मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के प्रतिदिन 300 से अधिक करोना से संक्रमित मिल रहे हैं। आज प्रदेश में सर्वाधिक 557 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं, वहीं 6 लोगों की इस संक्रमण से मौत हुई।
अब तक प्रदेश में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 17214 तक पहुंच चुका है, वहीं मौतों का आंकड़ा 644 तक पहुंच चुका है, हालांकि 12679 लोग इस कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं। अब प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 3878 है। हालांकि प्रदेश में आनलॉक-2 के बाद तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को मद्देनजर प्रदेश सरकार द्वारा पूरे प्रदेश भर में रविवार को लॉकडाउन लगाया गया है।
प्रदेश के इंदौर में आज 89 नए संक्रमित मिले हैं और 3 लोगों की मौत हो गई है, यहां पर अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 5176 हो गई है एवं 261 की मौत हो चुकी है। राजधानी भोपाल में आज सबसे अधिक 85 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं, वहीं 2 लोगों की मोत हुई है, यहां में पिछले कुछ दिनों 50 से अधिक कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं।
भोपाल में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3420 हो चुकी है, वहीं 118 लोगों की मौत हुई
जबकि 2609 इस बीमारी से ठीक हुए हैं। प्रदेश के अन्य जिले जहां नए संक्रमित मिले है उनमें मुरैना में 101, ग्वालियर में 58, उज्जैन में 4, जबलपुर में 22, नीमच 7, सागर में 5, खण्डवा में 14, खरगोन में 12, भिण्ड में 16, देवास में 11, रतलाम में 10, धार में 2, मंदसौर में 12, बड़वानी में 11, शिवपुरी में 33, राजगढ़ में 1, टीकमगढ़ में 6, श्योपुर में 8, बैतूल में 3, विदिशा में 3, छतरपुर में 3, हरदा में 2, दतिया में 3, अशोकनगर में 2, पन्ना में 1, दमोह में 1, होशंगाबाद में 2, बालाघाट में 1, झाबुआ में 3, सीहोर में 3, कटनी में 1, सिंगरौली में 1, आगर-मालवा में 2, उमरिया में 13, सिवनी में 1, अलीराजपुर में 2, मण्डला में 1 इस प्रकार प्रदेश में 557 आज नए संक्रमित मिले हैं, वहीं 6 लोगों की मौत हुई है।