BiTV सर्विस का भी फायदा
इस प्लान को खास बनाने के लिए इसमें BiTV सर्विस भी दी जा रही है, जिसके ज़रिए यूज़र्स कुछ एक्स्ट्रा डिजिटल कंटेंट का भी मज़ा ले सकते हैं।
80 दिन की लंबी वैधता

₹485 वाले इस प्लान की सबसे बड़ी खासियत है इसकी 80 दिन की लंबी वैधता। यानी लगभग 3 महीने तक आपको डेटा, कॉलिंग और SMS की चिंता नहीं करनी पड़ेगी।
प्राइवेट कंपनियों से सस्ता, फायदे ज्यादा

जहां प्राइवेट कंपनियों में ऐसे बेनिफिट्स वाले प्लान ₹600 या उससे ज़्यादा में मिलते हैं, वहीं BSNL का यह प्लान काफी सस्ता है। जो लोग कम बजट में ज्यादा डेटा और कॉलिंग की सुविधा चाहते हैं, उनके लिए ये प्लान बेहतरीन ऑप्शन है।