Bhopal Samachar- बहुजन समाज पार्टी की एक महिला ने गंभीर आरोप लगते हुए अपनी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद अहिरवार सहित 3 नेताओं पर आपराधिक मामला दर्ज किया हैं।
महिला ने उन पर छेड़खानी और जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज किया गया है। इतना ही नहीं बल्कि आरोप लगाया कि उसके अश्लील वीडियो बनाए गए और फोटो भी खींचे गए।
जानकारी के मुताबिक भोपाल के टीटी नगर पुलिस थाने में बसपा नेताओं पर केस दर्ज किया गया है। इस पर पुलिस ने अहिरवार सहित 3 नेताओं पर छेड़खानी और जान से मारने की धमकी देने की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल मामले में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है लेकिन पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है।