CBSE ने स्कूलों को खास परिस्थितियों में एक सेक्शन में 40 से ज्यादा छात्रों को दाखिला देने की अनुमति दी है।
हालांकि, यह छूट अधिकतम 45 छात्रों तक सीमित है और कुछ शर्तों के साथ लागू होगी।
किन स्थितियों में मिलेगा एडमिशन ?
यदि किसी छात्र का ट्रांसफर हो रहा हो, अभिभावक डिफेंस या सरकारी क्षेत्र में हों,
छात्र की सेहत गंभीर हो या हॉस्टल से घर शिफ्ट हो रहा हो, तो स्कूल 40 से ज्यादा छात्रों को एक सेक्शन में रख सकता है।
लेकिन इसके लिए क्षेत्रीय CBSE ऑफिस से अनुमति लेना अनिवार्य है।
क्लासरूम का आकार और अन्य शर्तें
वहीं, CBSE ने स्पष्ट किया है कि जिस क्लास में 45 छात्र होंगे, उसका आकार कम से कम 500 वर्ग फुट होना चाहिए।
इसके अलावा प्रति छात्र एक वर्ग मीटर जगह देना जरूरी है ताकि पढ़ाई का माहौल बेहतर बना रहे।
रजिस्टर में दर्ज करना होगा कारण
स्कूलों को हर अतिरिक्त एडमिशन का कारण अपने पोर्टल और रजिस्टर में दर्ज करना होगा।
इसी बीच बोर्ड ने स्कूलों से यह भी कहा है कि वे संसाधनों को बढ़ाएं और अतिरिक्त क्लास बनाएं ,
ताकि 40 छात्रों की सीमा आदर्श रूप से बनी रहे।
नियमों का उल्लंघन पड़ेगा भारी
CBSE ने चेतावनी दी है कि यदि किसी स्कूल ने नियमों का उल्लंघन किया तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।
इसलिए, स्कूलों को बोर्ड की गाइडलाइन का सख्ती से पालन करना होगा।