Chhattisgarh Breaking News
Chhattisgarh Breaking News-पुलिस ने बरामद किया नक्सलियों द्वारा लगाया गया आईआईडी विस्फोटक

Chhattisgarh Breaking News-छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर क्षेत्र के कोंडासवली के पास गश्त पर निकले केन्द्रीय सुरक्षा बल के जवानों सात किलाेग्राम का आईआईडी विस्फोटक बरामद किया है।


पुलिस ने आज बताया कि जिले के कमारगुड़ा में केन्द्रीय सुरक्षा बल कैंप खुलने के बाद जवान कोंडासवली से आगे जगरगुंडा तक आठ किमी सड़क बहाली के कार्य में लगे हुए है। इसी दौरान कल उन्हें सात किलोग्राम का आईआईडी विस्फोटक मिला। इसे तार से जोड़कर मिट्टी में दबाया गया था, जिसे केन्द्रीय सुरक्षा बल 231वीं बटालियन के जवानों ने इसे बरामद कर लिया है। यह विस्फोटक नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगा रखा था।

Previous articleराजकोट अग्निकांड का सुप्रीम कोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान, रिपोर्ट तलब
Next articleविवेक ओबेराय अपने सबसे बड़े दुश्मन के भाई के साथ काम करेंगे जानिए कौन है वह एक्टर