DIG दूसरी बार कोरोना पॉजिटिव हुए इससे पहले 18 जुला
DIG दूसरी बार कोरोना पॉजिटिव हुए इससे पहले 18 जुलाई को हुए थे संक्रमित रायपुर।

DIG दूसरी बार कोरोना पॉजिटिव हुए इससे पहले 18 जुलाई को हुए थे संक्रमित
रायपुर।

छत्तीसगढ़ में कोरोना का ग्राफ बढ़ते ही जा रहे हैं। इसके साथ ही मौतों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है। वहीं छत्तीसगढ़ में कोरोना से स्वस्थ्य हुए मरीजों के दोबारा संक्रमित होने की भी खबरें आ रही है। आईपीएस ओपी पॉल दोबारा से कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। उन्हें रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हालांकि उनकी तबीयत अभी पहले से थोड़ी बेहतर बताई जा रही है। इससे पहले 18 जुलाई को ओपी पॉल कोरोना पॉजिटिव हुए थे। वो छत्तीसगढ़ के पहले आईपीएस थे, जिनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद एम्स में भर्ती कराया गया था और वो स्वस्थ्य हो गये थे।

जानकारी के मुताबिक प्रदेश में अभी 10 के करीब ऐसे मामले सामने आए हैं, जिन्हें एक बार कोरोना से स्वास्थ्य होने के बाद भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। लिहाजा स्वास्थ्य विभाग के लिए ये एक बड़ी और नयी चुनौती बनती जा रही है। हालांकि कल केंद्र ने पोस्ट कोरोना गाइडलाइन जारी कर, स्वस्थ हुए लोगों के लिए भी गाइडलाइन जारी की थी, ताकि वो दोबारा संक्रमण से बच सके

Previous articleचंपत राय ने कहा किसमें है इतना दम जो उद्घव को अयोध्या आने से रोक सके
Next articleRaipur News – छत्तीसगढ़ पुलिस के मोबाईल एप से नागरिकों के बीच बढ़ेगा विश्वास मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल