चीन पिछले कुछ सालों से जनसंख्या दर में कमी देखने को मिल रही है। ऐसे में चीन ने घटती जनसंख्या दर को रोकने के लिए एक नई योजना का ऐलान किया है, जिसके तहत तीन साल से कम उम्र के हर बच्चे के माता-पिता को हर साल 3,600 युआन (लगभग 1500 डॉलर) की नकद सहायता मिलेगी। यह पहल खासतौर पर बच्चों की परवरिश में सुधार के उद्देश्य से शुरू की गई है।
खबरों की मानें तो चीन की एक-बच्चा नीति लगभग एक दशक पहले समाप्त कर दी गई थी, लेकिन फिर भी देश में जन्म दर में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, चीन की यह सहायता योजना करीब दो करोड़ परिवारों को लाभ और जनसंख्या में तेजी से वृद्धि कर सकती है।
तीन बच्चों पर लागू होगी यह योजना
चीन की यह योजना एक परिवार के तीन बच्चों तक लागू होगी, जिसपर उन्होंने अधिकतम 10,800 युआन तक की सहायता मिलेगी। यह नीति 2025 की शुरुआत से लागू मानी जाएगी। वहीं, बीते कुछ वर्षों में चीन के कई प्रांतों ने नकद प्रोत्साहन पायलट योजनाएं भी शुरू की है, जिसमें तीन या अधिक बच्चों वाले दंपतियों को प्रति बच्चे एक लाख युआन की मदद दी जाती है। वहीं, शेनयांग शहर तीसरे बच्चे की उम्र तीन साल होने तक हर महीने 500 युआन मिलती है।

प्रीस्कूल शिक्षा को मुफ्त के निर्देश
बच्चों की शिक्षा को लेकर भी चीन सरकार ने कुछ महत्वूपर्ण कदम उठाए है, जिसमें बच्चों को प्रीस्कूल शिक्षा को मुफ्त करने के लिए योजना तैयार करने का निर्देश दिया है। आंकड़े के अनुसार, चीन में बच्चों की परवरिश दुनिया के सबसे महंगे देशों में से एक मानी जाती है। एक बच्चे को 17 साल की उम्र तक पालने की औसत लागत 75,700 डॉलर तक का खर्च आता है।
जनसंख्या में गिरावट
जनवरी 2024 में जारी जनसंख्या को लेकर सरकारी आंकड़ों के अनुसार, चीन में लगातार तीसरे वर्ष जनसंख्या में गिरावट दर्ज की गई थी। जहां साल 2024 में कुल 95.4 लाख बच्चों का जन्म हुआ, जो पिछले सालों की तुलना में काफी कम है।
ये भी पढ़ें: हैवानियत की सारी हदें पार, मजदूर को उल्टा लटका कर बेरहमी से पीटा, वीडियो हुआ Viral