महिला सशक्तिकरण और सुरक्षा के क्षेत्र को ओर अधिक बढ़ाने के लिए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने एक बड़ा कदम उठाया है। दरअसल, CISF पहली बार कोर ऑपरेशन्स की टीम में महिला कमांडो को भी स्थान दे रही है। महिलाओं को सुरक्षा जैसे चुनौतीपूर्ण क्षेत्रों में नए अवसर देने के लिए यह फैसला लिया गया है।
बता दें कि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) से महिला सशक्तिकरण और सुरक्षा में यह एक ऐतिहासिक पहल है, ताकि अब दुश्मों को यह पता चल सके की देश की बेटियां भी सुरक्षा में अपना अहम योगदान देने के लिए हमेशा तैयार रहती है।
महिला कमांडो का पहला बैच बरवाहा में हुआ शुरू
मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के बरवाहा स्थित CISF रीजनल ट्रेनिंग सेंटर में से पहला बैच शुरू किया गया है। यह बैच 11 अगस्त 2025 से शुरू हो चुका है, जिसमें महिला कमांडो को विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह प्रशिक्षण कोर्स करीब 8 हफ्ते का चलेगा। यानी 4 अक्टूबर तक यह जारी रहेगा। बताया जा रहा है कि इस पहले बैच में लगभग 30 महिलाएं हैं, जो देश के विभिन्न हवाई अड्डों पर तैनात थीं।
खबरों के अनुसार, साल 2026 तक CISF में 2400 महिलाओं की भर्ती का लक्ष्य रखा गया है। यह कदम महिला सशक्तिकरण और सुरक्षा दोनों के लिए ऐतिहासिक साबित होगा।
महिला CISF को मिलेगी ये ट्रेनिंग
इस प्रशिक्षण कोर्स के दौरान महिला कमांडोज को कठिन फिजिकल ट्रेनिंग, हथियार संचालन, जंगल में सर्वाइवल, रैपलिंग, रुकावट भरे रास्तों से का सामने करने से लेकर अन्य कई जरुरी जानकारी से अवगत करवाया जाएगा। इसके अलावा, उन्हें दबाव वाली परिस्थितियों में निर्णय लेने जैसी क्षमताएं विकसित कराई जाएगी।
बताया जा रहा है कि इस बैच के खत्म होने के बाद 6 अक्टूबर से 29 नवंबर 2025 तक दूसरा बैच प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा। ट्रेनिंग पूरी करने के बाद इन महिला कमांडोज को एयरपोर्ट्स और अन्य हाई-सिक्योरिटी जगहों पर तैनात होगी।
CISF की होती हैं कई जिम्मेदारियां
CISF भारत की केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs) में से एक सेना है, जो सिर्फ गृह मंत्रालय के ही अधीन कार्यरत होती है। यह सेना देश के प्रमुख औद्योगिक इकाइयों, सरकारी भवनों, मेट्रो, हवाई अड्डों और अन्य संवेदनशील स्थानों पर तैनात रहती है।
अब से इन स्थानों पर महिला कमांडोज की मौजूदगी हाई सिक्योरिटी इलाकों में सुरक्षा को और मजबूत करेगी और समाज को भी एक कड़ा संदेश मिलेगा कि महिलाएं हर क्षेत्र में सक्षम हैं।
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने युवाओं से की अपील, अंतरिक्ष यात्रियों का बनेगा एक विशेष समूह